बेंगलुरु, आठ जनवरी कर्नाटक कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में कई स्थानों पर पुलिस थाने और सरकारी दफ्तर भाजपा कार्यालयों की तरह काम कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने पर डराया और धमकाया जा रहा है।
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार ने यह आरोप लगाया।
शिवकुमार ने यहां राज्य कांग्रेस के ''संकल्प'' सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा, ''विभिन्न पुलिस थानों और सरकारी दफ्तरों को भाजपा कार्यालयों के रूप में तब्दील कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी अथवा उप-निरीक्षक जैसे अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल नहीं होने पर उनके खिलाफ मामले दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं।''
शिवकुमार ने कहा कि विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों ने इस बारे में बताया है और पार्टी इस विषय को गंभीरता से ले रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।