लाइव न्यूज़ :

पुलिस ने मुहर्रम शोक अवधि के आठवें दिन जुलूस निकालने से रोकने के लिये आंसू गैस के गोले दागे

By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:32 IST

Open in App

पुलिस ने मुहर्रम के 10 दिनों की शोक की अवधि के आठवें दिन मंगलवार को यहां शिया समुदाय के सदस्यों को जुलूस निकालने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।अधिकारियों ने बताया कि समुदाय के कई सदस्यों को शहर के विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया गया।अधिकारियों ने बताया कि यहां शहर के डलगेट इलाके में बड़ी संख्या में शिया सदस्यों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर होने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और आगे बढ़ने की कोशिश की।अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े, हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।पुलिस ने शहर के जहांगीर चौक इलाके में भी शिया सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। समुदाय के कुछ सदस्यों ने कुछ अन्य स्थानों पर जुलूस निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उनमें से कुछ को बाद में हिरासत में ले लिया गया।उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में जुलूस निकलने की संभावना थी, वहां पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गयी थी। पुलिस का कहना है कि शहर में कहीं भी कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन जुलूस निकालने वालों को रोकने के लिए यहां कई जगहों पर बैरिकेड लगाये गए हैं। मुहर्रम के 10 दिनों की शोक की अवधि के आठवें दिन पारंपरिक मुहर्रम जुलूस, अबी गुजर, लाल चौक और डलगेट क्षेत्रों से होकर गुजरता था, लेकिन 1990 में आतंकवाद शुरू होने के बाद से इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक सभा का इस्तेमाल अलगाववादी राजनीति के प्रचार के लिए किया गया। इस बीच, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि पुलिस जनता की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है, लेकिन साथ ही यह उनकी संयुक्त जिम्मेदारी है कि वे निहित स्वार्थी तत्वों के गलत मंसूबों को परास्त करें, जो शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने आईजीपी के हवाले से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘हम सभी की धार्मिक भावनाओं और प्रथाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही यह हमारी संयुक्त जिम्मेदारी भी है कि हम निहित स्वार्थी तत्वों के गलत मंसूबों को परास्त करें, जो शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कसा तंज, दी "गयासुर" प्रवृति त्यागने की सलाह

भारतकश्मीर में मोबाइल टेलीफोन, फिक्स लाइन इंटरनेट सेवाएं बहाल

भारतकश्मीर में शुक्रवार रात से मोबाइल टेलीफोन, फिक्स लाइन इंटरनेट सेवाएं बहाल होंगी

भारतसेना के कमांडर ने आतंकी समूहों से जुड़े युवाओं के परिवारों से की भेंट, मनाने के लिए कहा

भारतसेना के कमांडर ने आतंकी समूहों से जुड़े युवाओं के परिवारों से की भेंट, मनाने के लिए कहा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई