कश्मीर में मोबाइल टेलीफोन, फिक्स लाइन इंटरनेट सेवाएं बहाल

By भाषा | Published: September 4, 2021 12:18 AM2021-09-04T00:18:40+5:302021-09-04T00:18:40+5:30

Mobile telephone, fixed line internet services restored in Kashmir | कश्मीर में मोबाइल टेलीफोन, फिक्स लाइन इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर में मोबाइल टेलीफोन, फिक्स लाइन इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रहने के बाद सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की मोबाइल टेलीफोन सेवाएं और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार रात बहाल कर दी गयीं। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल फोन पर वॉयस कॉलिंग शुक्रवार रात बहाल कर दी गयी। उन्होंने बताया कि फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं भी शुक्रवार रात बहाल कर दी गयीं। पहले केवल बीएसएनएल और फाइबर लाइनों पर ही इंटरनेट काम रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार दोपहर को बहाल कर जाएंगी। गौरतलब है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बुधवार रात बीएसएनएल के पोस्टपेड को छोड़कर सारी मोबाइल सेवाएं पूरी घाटी में बंद कर दी गई थीं। बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड और भारत फाइबर को छोड़कर फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट और मोबाइल इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने सेवाएं बहाल करने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अब तक स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। कानून व्यवस्था बनाये रखने में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद। मोबाइल सेवाएं (वॉयस कॉल) एवं सभी टीएसपी पर ब्राडबैंड आज रात दस बजे से खुल जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mobile telephone, fixed line internet services restored in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे