मप्र में फल व्यापारी से पुलिस की क्रूरता का मामला, मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगा

By भाषा | Published: June 14, 2021 05:12 PM2021-06-14T17:12:29+5:302021-06-14T17:12:29+5:30

Police brutality case from fruit trader in MP, Human Rights Commission seeks answer | मप्र में फल व्यापारी से पुलिस की क्रूरता का मामला, मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगा

मप्र में फल व्यापारी से पुलिस की क्रूरता का मामला, मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगा

इंदौर, 14 जून चोरी के संदेह में यहां 18 वर्षीय फल व्यापारी से दो पुलिस आरक्षकों की कथित क्रूरता के मामले का मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को संज्ञान लिया और पुलिस के एक आला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "इस मामले में आयोग ने इंदौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक से घटना को लेकर जवाब और पीड़ित फल व्यापारी की चिकित्सीय जांच रिपोर्ट 10 दिन के भीतर तलब की है।"

अधिकारी के मुताबिक शहर के नगीन नगर निवासी फल कारोबारी अजय गंगवाने (18) का आरोप है कि चंदन नगर पुलिस थाने के दो आरक्षकों ने चोरी के संदेह में कुछ दिन पहले उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरक्षकों ने गंगवाने को कथित तौर पर डंडे से पीटा, गंदा पानी पिलाया और उनके शरीर को अपने जूतों तले रौंदा।

इस बीच, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फल व्यापारी के साथ कथित अमानवीय बर्ताव पर दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police brutality case from fruit trader in MP, Human Rights Commission seeks answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे