नोएडा (उप्र), 30 नवंबर नोएडा में पुलिस ने सोमवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया।
अपर पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गेझा गांव के पास से राजेंद्र शर्मा तथा सरोवर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने ढाई किलोग्राम गांजा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि इस बीच, थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर नौ के पास से शौकत नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि शौकत काफी समय से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।