PNB घोटाला: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया कार्रवाई का भरोसा, नीरव मोदी ने मांगा 6 महीने का वक्त
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 15, 2018 15:50 IST2018-02-15T15:46:30+5:302018-02-15T15:50:31+5:30
नीरव मोदी और पीएनबी के अधिकारियों समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

PNB घोटाला: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया कार्रवाई का भरोसा, नीरव मोदी ने मांगा 6 महीने का वक्त
नई दिल्ली, 15 फरवरी। भारत में दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 48 वर्षीय अरबपति ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। बैकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा घोटाला सामने आने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि, ये घोटाला यूपीए-2 में 2011 से चल रहा है, हम इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।
हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर होने से पहले ही देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। वहीं नीरव मोदी और पीएनबी के अधिकारियों समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Whatever is coming out is the result of the previous UPA govt, action will be certainly taken on it: Nirmala Sitharaman,Union Defence Minister on #PNBFraudCase in Shillong, earlier today pic.twitter.com/n7qYVaMY3K
— ANI (@ANI) February 15, 2018
कौन है नीरव मोदी
नीरव मोदी गहने बेचने वाली कंपनी फायरस्टार डायमण्ड के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में शोरूम हैं। साल 2015 में नीरव मोदी ने जब न्यूयॉर्क में अपनी कंपनी का शोरूम खोला था, तब डोनाल्ड ट्रंप उसके उद्घाटन कार्यकर्म में शामिल हुए थे। ट्रंप जनवरी 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने साल 2017 के अरबपतियों की सूची में नीरव मोदी को शामिल किया था।