लाइव न्यूज़ :

'पहलगाम हमले से 3 दिन पहले PM को मिली थी खुफिया जानकारी, इसलिए रद्द किया कश्मीर दौरा', खड़गे का बड़ा दावा

By रुस्तम राणा | Updated: May 6, 2025 15:53 IST

खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देखड़गे ने दावा किया कि PM मोदी को आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिली थीजिसके बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दियाउन्होंने कहा, यह एक खुफिया विफलता है, सरकार ने इसे स्वीकार किया

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया। खड़गे ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। 

उन्होंने कहा, "यह एक खुफिया विफलता है, सरकार ने इसे स्वीकार किया है और वे इसे हल करेंगे। अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया?...मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी, और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा..."

खड़गे ने यह भी कहा कि सरकार ने माना है कि हमले में खुफिया विफलता हुई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। खड़गे ने पूछा, "उन्होंने कहा कि वे इसमें सुधार करेंगे। हमारा सवाल यह है कि जब आपको इसके बारे में पता है तो फिर अच्छे इंतजाम क्यों नहीं किए गए?" 

24 अप्रैल को बंद कमरे में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान, केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक की बात स्वीकार की, सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया। विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब में, सरकार ने कथित तौर पर कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन क्षेत्र को खोलने से पहले सुरक्षा एजेंसियों को सूचित नहीं किया, जो परंपरागत रूप से जून में अमरनाथ यात्रा तक प्रतिबंधित रहता है। 

पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले से कुछ दिन पहले, खुफिया एजेंसियों ने पर्यटकों, खासकर श्रीनगर के बाहरी इलाके में ज़बरवान रेंज की तलहटी में होटलों में ठहरने वालों को निशाना बनाने की संभावना जताई थी, जैसा कि पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया।

ऐसी सूचनाएँ थीं कि आतंकवादी पिछले महीने कटरा से श्रीनगर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान इस तरह का हमला करना चाहते थे। हालाँकि, अधिकारियों ने कहा कि कटरा क्षेत्र में तेज़ हवाओं की भविष्यवाणी करने वाले प्रतिकूल मौसम पूर्वानुमानों के कारण प्रधानमंत्री की यात्रा, जो पहले 19 अप्रैल को निर्धारित थी, स्थगित कर दी गई थी।

टॅग्स :मल्लिकार्जुन खड़गेनरेंद्र मोदीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील