लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 22 जनवरी को राम जन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के पहले इसी माह अयोध्या आएंगे। उनके अयोध्या आने का मकसद अयोध्या में बन रहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उनकी इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों को लाने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि उक्त जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री मोदी यूपी में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपना संदेश देंगे। इसके पूर्व वह अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस माह अयोध्या आने के कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार ने तमाम तरह ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया है कि वह अयोध्या में बन रहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 27 से 31 दिसंबर के बीच का कोई दिन तय करें।
जल्दी ही इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति भी आ जाएगी। इसी भरोसे के साथ सरकार अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के अलावा किन-किन अन्य योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे? इसका भी खाका तैयार किया जाने लगा है।
अयोध्या प्रशासन के अनुसार, अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों से कराए जाने की तैयारी है। अभी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने के लिए बनाए जा रहे भक्ति पथ, रामपथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ आदि का निर्माण पूरा हो गया है, इन सभी मार्गों का प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण करवाया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या में बनाए जाने वाले परिक्रमा मार्ग और रिंग रोड सहित अन्य प्रस्तावित योजनाओं की आधारशिला भी पीएम से रखवाने की तैयारी है।
तलाशी जा रही जनसभा की जगह
इसके अलावा प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा अयोध्या में कहां की जाए? इसके लिए भी जगह चिन्हित की जा रही है. जनसभा में आने वालों के वाहनों के लिए पार्किंग कहां होगी? वाहन किस रास्ते से आएंगे? यह सब तय किया जा रहा है। अयोध्या में होने वाली प्रधानमंत्री की यह जनसभा बेहद ही अहम मानी जा रही है।
कहा जा रहा है कि अयोध्या की इस जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री राममंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर के निर्माण और रामनगरी के बदले कलेवर सहित सभी मुद्दों को धार देंगे। अयोध्या की धरती से रामजन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहा हर शब्द लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा।
इस सोच के चलते योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अयोध्या यात्रा को भव्य बनाने में जुट गई है। जिसके चलते योगी सरकार के तैयारी है कि पीएम नरेंद्र मोदी का विमान नवनिर्मित श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही उतरे, जिससे इंवेट को और अहम बनाया जा सके। फिलहाल अयोध्या से जुड़े हर आयोजन को अब योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन भव्यतम बनाने में जुट गया है।