लाइव न्यूज़ :

PM मोदी कोरोना वायरस की वजह से करेंगे नेशनल इमरजेंसी-लॉकडाउन की घोषणा!, जानें इसके बारे में सबकुछ

By अनुराग आनंद | Updated: March 19, 2020 11:12 IST

पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले में नेशनल इमरजेंसी व लॉकडाउन की घोषणा की अटकलें लगाईं जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से मना किया था,  इसका असर कई राज्यों में दिखा भी है।प्रधानमंत्री खुद लॉकडाउन का ऐलान करते हैं और लोगों से सावधान रहने की अपील करते हैं, तो उनकी बात एक बड़े तबके तक पहुंचेगी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। वह कोरोना वायरस के मुद्दे पर देशवासियों को संबोधित करेंगे। ऐसे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। दुनिया भर में फैले इस वायरस की वजह से भयानक महामारी देखने को मिल रही है। इस वायरस के संक्रमण की वजह से अकेले इटली में बुधवार को 450 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

यही वजह है कि भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम में लोगों को संबोधित करने का फैसला किया है। पीएम मोदी के इस फैसले में नेशनल इमरजेंसी व लॉकडाउन की घोषणा की अटकलें लगाईं जा रही हैं। इससे पहले भी नोटबंदी व स्पेश मिसाइल लांच करने के समय भी पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। ऐसे में आइये जानते है कि लॉकडाउन क्या है?

इमरजेंसी-लॉकडाउन की घोषणा या कुछ और?देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 168 हो गई है। एक्सपर्ट संक्रमित लोगों की संख्या में भारी वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं, यही नहीं विशेषज्ञ सरकार को यही सलाह दे रही है कि लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जाए। ऐसे में लॉकडाउन की घोषणा के माध्यम से पीएम मोदी लोगों से दूर रहने, भीड़ वाले इलाकों में ना जाने की अपील कर सकते हैं।

पहले भी पीएम ने लोगों से भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से मना किया था,  इसका असर कई राज्यों में दिखा भी है और स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल बंद कर दिया गया है। हालांकि, ये सब अभी तक सीमित स्तर पर हुआ, लेकिन अब प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लोगों से बड़े स्तर पर लॉकडाउन की अपील कर सकते हैं।

साफ है कि अगर प्रधानमंत्री खुद लॉकडाउन का ऐलान करते हैं और लोगों से सावधान रहने की अपील करते हैं, तो उनकी बात एक बड़े तबके तक पहुंचेगी।  और लोग इस कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गंभीर होंगे। इसके अलावा इस महामारी को देखते हुए नेशनल इमरजेंसी या हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति का भी उपयोग किया जा सकता है।

बता दें कि देश में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान विकट परिस्थितियों में किया जा सकता है। इसका ऐलान युद्ध, बाहरी आक्रमण और राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर किया जा सकता है। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से जो खतरा बन रहा है, उसे टालने के लिए सरकार नेशनल इमरजेंसी या इस तरह की कोई कदम उठा सकती है। 

नरेंद्र मोदी पहले एहतियात बरतने के लिए कह चुके हैंपहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने के लिए कह चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कई राज्यों में एहतियातन स्कूल-कॉलेज और बाजार आदि बंद रखने का फैसला किया गया है। 

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को देखते हुए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में देश में तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई, जिसमें परीक्षण सुविधाओं को और बढ़ाना शामिल है।

प्रधानमंत्री ने COVID-19 खतरे से लड़ने के लिए लोगों, स्थानीय समुदायों और संगठनों के साथ सक्रिय रूप से संलग्न होने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से आगे उठाए जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श करने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने विभिन्न राज्य सरकारों समेत चिकित्सा, पैरामेडिकल स्टाफ, सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों, उड्डयन क्षेत्र और नगरपालिका से संबंधित कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरोना वायरस से मुकाबला करने में सबसे आगे अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पीएम मोदी COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के सरकारी स्तर पर कोई बड़ी घोषणा या लोगों से अपील करेंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीइंडियाइटली
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई