लाइव न्यूज़ :

PM Modi Visit Nagpur: आज नागपुर में RSS कार्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; जानिए पूरा शेड्यूल

By अंजली चौहान | Updated: March 30, 2025 08:26 IST

PM Modi Visit Nagpur: प्रधानमंत्री का यह दौरा आरएसएस के 'प्रतिपदा' कार्यक्रम के साथ मेल खाता है, जो हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा, मराठी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में आरएसएस संस्थापक के स्मारक पर जाएंगे

Open in App

PM Modi Visit Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर का दौरा करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ के बी हेडगेवार की समाधि पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ बी आर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी की यात्रा गुड़ी पड़वा उत्सव के अवसर पर आरएसएस के समारोह के साथ मेल खाती है। नागपुर में मुख्यालय वाला आरएसएस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक संरक्षक है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

गौरतलब है कि पीएम मोदी नागपुर पहुंचेंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह करीब 9 बजे स्मृति मंदिर जाएंगे। हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर की समाधि नागपुर के रेशिमबाग इलाके में डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर में है। मोदी दीक्षाभूमि पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे, जहां दिवंगत नेता ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।

सुबह करीब 10 बजे मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान और अनुसंधान केंद्र का नया विस्तार भवन है।

2014 में स्थापित, यह एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा सुविधा है। इस संस्थान की स्थापना गोलवलकर की याद में की गई थी। इस सुविधा में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, ताकि लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान की जा सकें।

मोदी एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।

दोपहर करीब 12:30 बजे प्रधानमंत्री नागपुर में निहत्थे हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी और लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

छत्तीसगढ़ में भी आज पीएम का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर भी हैं। दोपहर करीब 3.30 बजे वे बिलासपुर जाएंगे और बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र से जुड़ी 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

मोदी राज्य में ₹9,790 करोड़ से अधिक की लागत वाली बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1x800MW) की आधारशिला भी रखेंगे। वे पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRES) के तहत ₹560 करोड़ से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

शैक्षिक पहल मोदी दोपहर 1.30 बजे दो प्रमुख शैक्षिक पहलों को समर्पित करेंगे: राज्य के 29 जिलों में श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके)। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। ये स्कूल अच्छी तरह से संरचित बुनियादी ढांचे, स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे।

रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा-संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत तीन लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा और प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमोदी सरकारनागपुरआरएसएसछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी