नई दिल्ली, 15 अगस्तः अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) में भर्ती भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है। उनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी बुधवार को उनसे मिलने पहुंची थी। वाजपेयी को अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है। मोदी मोदी के बाद अब एम्स पियूष गोयल पहुंचे हैं।
वहीं, एम्स की ओर से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ी है। वह अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं।
वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें बीती 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच करते हुए संक्रमण के साथ उन्हें कंजेशन की समस्या बताई थी। भारतीय राजनीतिक के इतिहास में उन्हें एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में भी जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं।
वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए। वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।