नई दिल्ली, 19 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लंदन में कॉमनवेल्थ देशों के प्रमुखों की बैठक में शामिल हुए। कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट(चोगम) के इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शमिल होने के लिए पीएम मोदी जब लंदन पहुंचे तो ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे उन्हें रिसीव करने पहुंची। कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट(चोगम) इस समूह की 11वीं शिखर बैठक में इस बार का विषय साझा विकास को रखा गया था। 2010 के बाद पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री चोगम की बैठक में शरीक हो रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में बुधवार को भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस इवेंट का नाम 'भारत की बात, सबके साथ' है। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि समय की मांग है कि विकास को जनांदोलन बनाया जाए।
पीएम मोदी ने कहा 'गरीबी सिर्फ नारे से नहीं मिटती है, मैंने तय किया है कि 4 करोड़ परिवारों तक बिजली पहुंचाऊंगा, और मुझे ये करना है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा 'भारत जानता है कि आतंक के निर्यात का उद्योग चलाने वालों और भारतीयों को मारने वालों को कैसे सबक सिखाया जाता है।