ठळक मुद्दे नरेंद्र मोदी ने आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 शहरों में आईबीएम में एक लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आईटी कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) के सीईओ अरविंद कृष्णा से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने आईबीएम और भारत के बीच मजबूत संबंधों और देश में इसकी व्यापक मौजूदगी की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 शहरों में आईबीएम में एक लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
साथ ही दोनों ने व्यापार पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के असर पर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम को बड़े स्तर पर अपनाया गया है और सरकार इसके लिए बुनियादी ढांचा, कनेक्टिविटी और विनियामक वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह तकनीकी बदलाव सुचारू रूप से हो।