लाइव न्यूज़ :

PM Modi in Bihar: PM मोदी ने जमुई में किया 6,640 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, बिरसा मुंडा जयंती पर बिहार को सौगात

By अंजली चौहान | Updated: November 15, 2024 13:00 IST

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आदिवासी सशक्तिकरण के प्रतिष्ठित नेता भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत पर स्वतंत्रता संग्राम के महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Open in App

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए जमुई आए हैं।

भारतीय इतिहास में 15 नंवबर की तारीख बिरसा मुंडा जयंती को समर्पित है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबिहार के जमुई में 'जनजातीय गौरव दिवस' मनाने वाले हैं। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धाजंलि दी और लिखा, "भगवान बिरसा मुंडा ने मातृभूमि की गरिमा, स्वतंत्रता और गौरव की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं उनकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

बिहार दौरे पर पीएम मोदी

बिरसा मुंडा की जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री आज बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। वह बिहार में 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कदम का उद्देश्य आदिवासी समुदायों का उत्थान करना और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य की राजधानी पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर जमुई जिले के एक सुदूर गाँव में “जनजातीय गौरव दिवस” मनाने जाएँगे, क्योंकि यह दिन 2021 से मनाया जाता रहा है।

यह प्रधानमंत्री का बिहार का दूसरा दौरा है, जहाँ उन्होंने बुधवार को राज्य के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में से एक दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी।

दिलचस्प बात ये है कि जमुई की सीमाएँ झारखंड से लगती हैं, जहाँ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले है।

पीएम मोदी देंगे इन योजनाओं की सौगात

- जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत बनाए गए 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भी प्रधानमंत्री भाग लेंगे। वह पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुँच बढ़ाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे।

- प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका सृजन में सहायता के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) और आदिवासी छात्रों को समर्पित लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।

- पीएम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और जबलपुर में दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालयों और श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर और गंगटोक, सिक्किम में दो आदिवासी शोध संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे, ताकि आदिवासी समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत का दस्तावेजीकरण और संरक्षण किया जा सके।

- प्रधानमंत्री आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 500 किलोमीटर नई सड़कों और पीएम-जनमन के तहत सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करने वाले 100 बहुउद्देश्यीय केंद्रों की आधारशिला रखेंगे।

- पीएम आदिवासी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए 1,110 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 25 अतिरिक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे।

- प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी देंगे, जिनमें पीएम-जनमन के तहत लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत के 25,000 नए आवास और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 1,960 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 1.16 लाख आवास शामिल हैं।

- पीएम-जनमन के तहत 66 छात्रावास और डीएजेजीयूए के तहत 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 304 छात्रावास; पीएम-जनमन के तहत 50 नए बहुउद्देश्यीय केंद्र, 55 मोबाइल मेडिकल इकाइयां और 65 आंगनवाड़ी केंद्र; सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए 6 सक्षमता केंद्र और डीएजेजीयूए के तहत आश्रम स्कूलों, छात्रावासों, सरकारी आवासीय स्कूलों के उन्नयन के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की 330 परियोजनाएं शामिल हैं।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीबिहारबिरसा मुण्डाझारखंड विधानसभा चुनाव 2024मोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें