लाइव न्यूज़ :

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, पुणे मेट्रो को वर्चुअली किया उद्घाटन

By अंजली चौहान | Updated: September 29, 2024 14:39 IST

Pune Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, ''पुणे में बहुत पहले ही मेट्रो जैसी उन्नत परिवहन व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से पिछले दशकों में हमारे देश के शहरी विकास में योजना और दृष्टिकोण दोनों की कमी रही है।

Open in App

Pune Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 29 सितंबर को पुणे मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया है। जो पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण-1) के पूरा होने का प्रतीक है। उन्होंने 11,200 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। दरअसल, प्रधानमंत्री को उद्घाटन के लिए जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा और परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन करना पड़ा।

महाराष्ट्र की महायुति सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पुणे की बढ़ती आबादी को इसकी क्षमता बढ़ानी चाहिए, न कि इसकी गति को धीमा करना चाहिए। इसे हासिल करने के लिए हमें सक्रिय कदम उठाने होंगे। यह तब होगा जब पुणे का सार्वजनिक परिवहन आधुनिक हो जाएगा। यह तब होगा जब शहर का विस्तार होगा और क्षेत्रों के बीच निर्बाध संपर्क बनाए रखा जाएगा। आज महायुति की सरकार इसी विजन और दृष्टिकोण के साथ दिन-रात काम कर रही है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, ''पुणे में बहुत पहले ही मेट्रो जैसी उन्नत परिवहन व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से पिछले दशकों में हमारे देश के शहरी विकास में योजना और दृष्टिकोण दोनों की कमी रही है। चर्चा के लिए, योजना बनी भी तो उसकी फाइल कई-कई दशकों तक अटकी रहेगी। पुरानी कार्य संस्कृति ने हमारे देश, महाराष्ट्र और पुणे को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है एक तरफ हमने पुराने काम का उद्घाटन किया है और साथ ही हमने स्वारगेट से कटराज लाइन का शिलान्यास भी किया है...पिछली सरकार 8 साल में मेट्रो का एक पिलर भी नहीं बना पाई, जबकि हमारी सरकार सरकार ने पुणे में एक आधुनिक मेट्रो स्टेशन बनाया है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पुणे आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इससे मुझे नुकसान हुआ है क्योंकि कण-कण पुणे में देशभक्ति है, देशप्रेम है, समाज के प्रति समर्पण है... ऐसे पुणे में आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ी क्षति है कि मैं पुणे नहीं आ सका, हाल ही में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट सेक्शन का रूट बंद हो गया है उद्घाटन हुआ।

उन्होंने कहा कि अब इस रूट पर भी मेट्रो चलने लगेगी। आज स्वारगेट-कात्रज सेक्शन का भी शिलान्यास किया गया है। मुझे खुशी है कि हम आगे बढ़ रहे हैं पुणे शहर में जीवन की सुगमता बढ़ाने के हमारे सपने की दिशा में तेज गति।

उन्होंने एमवीए सरकार की भी आलोचना करते हुए कहा कि पिछली सरकार एक भी मेट्रो पिलर बनाने में विफल रही, लेकिन उनकी सरकार ने पुणे में अत्याधुनिक मेट्रो नेटवर्क का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। सोलापुर हवाई अड्डे के उन्नयन पर प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से उनके भक्तों को स्नेह का उपहार भी मिला है। सोलापुर को सीधा हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे के उन्नयन का कार्य पूरा हो गया है।"

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमहाराष्ट्रPune Metro Public Relationsमोदीमेट्रोmetro
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई