लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने कहा- फोकस वैक्सीन पर नहीं टेस्टिंग पर कीजिए, 11 से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाएं और वैक्सीन की बर्बादी रोकें

By एसके गुप्ता | Updated: April 8, 2021 21:23 IST

प्रधानमंत्री ने कोविड उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए राज्यों में सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया, जिसमें राज्यपाल, मशहूर हस्तियों एवं अन्य सम्मानित लोगों को शामिल किया जाए।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे लाने के लिए उपाय करने को कहा।संक्रमित पाए जाने के बाद 72 घंटे में उसके संपर्क में आए 30 लोगों का पता लगाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।पिछली बार हमने कोविड़ का आंकड़ा 10 लाख से सवा लाख पर ला दिया।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथवर्चुअल मीटिंग में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले की अपेक्षा हमारे पास बेहतर अनुभव और ट्रीटमेंट के संसाधन हैं। प्रशिक्षित डॉक्टर, मास्क और पीपीईटी किट हैं।

पहले हमारे पास सिवाय लॉकडाउन के कोई और मार्ग नहीं था। आज हमारे पास संसाधन हैं। हमें अपना बल छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पॉलिसी पर काम करना होगा। अच्छा होगा कि रात्रि कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू के नाम से प्रचारित करें। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर बल दीजिए इससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। सरकार को ज्यादा काम और मेहनत करनी पड़ेगी।

लेकिन यही मेहनत रंग लाएगी। जागरूकता के लिए नौजवान पीढ़ी और सिलेब्रेटिज को आगे आना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर दोहराए दवाई भी और कड़ाई भी।पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ध्यान टेस्टिंग को छोड़कर वैक्सीन पर आ गया है। पिछली बार हमने कोविड़ का आंकड़ा 10 लाख से सवा लाख पर ला दिया। आज संसाधन और अनुभव ज्यादा है इसलिए इस पीक को तेजी से नीचे ला सकते हैं।

अनुभव कहता है कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट के साथ कोविड बिहेवियर पर बल देना है। इन दिनों कोरोना में हल्के फुल्के जुकाम में लोग पहले की तरह जिंदगी जी रहे हैं, जिससे पूरा का पूरा परिवार चपेट में आ जाता है। ऐसे में प्री कोविड टेस्टिंग जरूरी है। हम जितनी चर्चा अभी वैक्सीन की करते हैं उतनी ज्यादा चर्चा टेस्टिंग की करनी होगी।

उन्होंने कहा कि हमें राजनीति नहीं करनी है। देश सेवा का मौका मिला है। सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों की परिस्थितयों को बदलने के लिए आगे आएंगे और देखते ही देखते सब ठीक हो जाएगा। टेस्टिंग और ट्रैकिंग की बहुत जरूरी है। टेस्टिंग को इतना बढ़ाना है कि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम लाना है। एक समय ऐसा था कि राज्यों में टेस्टिंग की होड मच गई थी।

मैं आज भी कह रहा हूं कि संख्या ज्यादा होने पर पॉजिटिव टेस्ट ज्यादा आते हैं थोड़े दिन आलोचना सहनी पड़ेगी। लेकिन इस चुनौती से निकलने का रास्ता वही है। तभी उपाय हो पाएगा। हमारा टारगेट हर राज्य में 70 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट करने की है। इसमें भी गहरे सैंपल लेने की जरूरत है। तभी सही रिजल्ट आएगा।

पॉजिटिव टेस्ट ज्यादा आने पर राज्य घबराएं नहीं, प्रोपर टेस्ट और सैंपलिंग से ही उपचार संभव है। कुछ राज्यों को इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की आवश्यकता होगी। लेकिन यह जितना जल्द होगा उतना अच्छा है। कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग की बहुत जरूरत है। कंटेनमेंट जोन में एक भी व्यक्ति बिना टेस्टिंग नहीं रहना चाहिए। तभी सफलता मिलेगी।

एक व्यक्ति की खबर आए तो उसके संपर्क में आने वाले 30 व्यक्ति की टेस्टिंग जरूरी है। कंटेनमेंट जोन में एसओपी का जहां प्रभावी पालन हो रहा है, वहां सफलता मिल रही है। मोडार्बिलिटी रेट पर भी ध्यान देने की जरूरत है। छोटी-मोटी बीमारी को लोग गंभीरता से नहीं लेते, बीमारी बिगड़ने पर हालत गंभीर हो जाती है। बीमारी की सही जानकारी होने पर ही सही ट्रीटमेंट मिल पाता है।

एक दिन में हम 40 लाख वैक्सीनेशन के आंकड़ों को पार कर चुके हैं। दुनिया के जो समृद्ध देश हैं, उन्होंने जो वैक्सीनेशन के नियम तय किए हैं भारत उससे अलग नहीं है। वैक्सीन के डेवल्पमेंट और मैन्युफैक्चरिंग को लेकर चर्चा हो रही हैं। जो हमारे पास उपलब्ध है उसका ही सही प्रबंधन करना होगा। वैक्सीन की बर्बादी को रोकना भी बड़ी जिम्मेदारी है।

45  साल से ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाकर शतप्रतिशत परिणाम तक पहुंचिए। उन्होंने राज्यों से अपील की कि हम 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ज्योतिबा फूले और आंबेडकर जयंती पर क्यों न टीका उत्सव मनाएं। इसमें हम जीरो वैक्सीनेशन वेस्टेज का प्रण लें। यह प्रण वातावरण बदलने में काम आएगा।

इस टीका उत्सव में ज्यादा से ज्यादा 45 साल से अधिक आयु के लोग वैक्सीन लगवाएं। इस कार्य में नौजवान और सेलिब्रेटिज आगे आएं। मास्क पहनें और प्रोटोकॉल का पालन करें और जो लोग डिजिटल युग में तकनीक का उपयोग करने में असमर्थ हैं उनकी लोग आगे बढ़कर मदद करें।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई