नई दिल्ली, 22 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अकबर रोड में वाणिज्य भवन के शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- 'मुझे विश्वास है कि 2019 के दिसंबर तक वाणिज्य भवन का काम पूरा हो जाएगा।'
इस बिल्डिंग का निर्माण इंडिया गेट के पास 4.33 एकड़ की प्लॉट पर किया जा रहा है। अनुमान के मुताबिक इस बिल्डिंग के निर्माण में 226 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। इंडिया गेट के समीप बन रही इस बिल्डिंग में लगभग एक हजार कर्मचारी बैठ सकते हैं।
उन्होंने टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए कहा- 'टेक्नोलॉजी ने आज के समय में बिजनेस करना आसान कर दिया है। ये आने वाले सालों में और बढ़ेगा। जीएसटी की वजह से अर्थव्यवस्था और पैसे की लेनदेन से जुड़े काम में सकारात्मक बदलाव आया है।'
बता दें कि इस बिल्डिंग की एंट्री डिजिटल प्रणाली से जुड़ी होगी, साथ ही एक्सेस कंट्रोल नेटवर्क प्रणालियों से लैस, पेपरलेस, वीडियो कॉफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके अलावा ये बिल्डिंग इन्वॉयरमेंट फ्रेंडली भी होगा।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!