लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी व अमित शाह ने चेतन चौहान के निधन पर जताया गहरा शोक, गुरुग्राम के अस्पताल में थे भर्ती

By अनुराग आनंद | Updated: August 16, 2020 19:56 IST

गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या से जूझ रहे थे।कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव आने के बाद 73 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन।

लखनऊ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर व यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। 

उन्होंने यूपी में सार्वजनिक सेवा और बीजेपी को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। इसके अलावा,  गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि चेतन चौहान ने जीवन भर पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक सार्वजनिक सेवक के रूप में देश की सेवा की। उनकी मृत्यु भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए-

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते इस पूर्व क्रिकेटर को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां स्थिति गंभीर होने के बाद इन्हें बाद में उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया। भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है। विनायक मेलबर्न से शाम तक पहुंचेंगे।

उनके भाई पुष्पेंद्र चौहान ने कहा, ‘‘मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गये। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना की। उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जायेगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे। ’’ 

इलाज के दौरान किडनी और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं

कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान चेतन चौहान को किडनी और ब्‍लड प्रेशर की दिक्कतें आने लगीं, जिसके बाद उन्‍हें 14 अगस्त की रात वेंटिलेटर के पर शिफ्ट कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था।

भारत के लिए खेले 47 मुकाबले

चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए।

सुनील गावस्कर के साथ खूब जमी जोड़ी

चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए। चेतन चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे ।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअमित शाहइंडियायोगी आदित्यनाथक्रिकेट
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई