गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी मिजोरम दौरे पर हैं। बता दें की प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मिजोरम का उनका पहला दौरा है। यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''मोहक और उमंग से भरा पूर्वोत्तर बुला रहा है। मैं मिजोरम और मेघालय की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को रफ्तार प्रदान होगी''।
पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें--
-पीएम मोदी ने गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की बात कही।
-पीएम मोदी ने कहा कि इस परियोजना को पहली बार तत्कालीन प्रधान मंत्री वाजपेयी जी की सरकार ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन 1 99 8 में उन्हें देरी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता।
-पीएम ने टियरीयल जलविद्युत परियोजना को मिजोरम में सफलतापूर्वक आरंभ करने वाली पहली प्रमुख केंद्रीय परियोजना बताई।
-पीएम मोदी ने जनसंबोधन में कहा कि आपको अपनी शिकायतें दिल्ली (केंद्रीय सरकार) को भेजने की ज़रूरत नहीं है, दिल्ली के अधिकारी स्वयं यहा आते रहेंगे, हमने इस नीति को डीओएनईआर (उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय) के रूप में नामित किया है।
-पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस खूबसूरत राज्य में मेरी यात्रा, मिजोरम के लोगों के साथ बिताए गए समय की अच्छी यादें वापस लाती है। इस दौरान उन्होंने क्रिसमस और नए साल की भी बधाई दी।