लाइव न्यूज़ :

"मणिपुर हिंसा के प्रति पीएम मोदी की उदासीनता राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है" विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की चेतावनी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 31, 2023 11:24 IST

विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि यदि संघर्ष की स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है और इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाये गये तो मणिपुर के हालात देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर हिंसा पर विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बीरेन सिंह सरकार को चेतायायदि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रभावी कदम नहीं उठाये गये तो यह देश के लिए खतरे की स्थिति हैकूकी-मैतेई समुदायों के बीच बढ़ते अविश्वास के लिए सीधे तौर पर बीरेन सिंह सरकार जिम्मेदार है

गुवाहाटी:मणिपुर हिंसा के बाद उपजे स्थिति का जायजा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीते रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि मणिपुर में हिंसा और संघर्ष की स्थिति लंबे समय तक जारी रहती है और इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाये तो यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विपक्षी सांसदों ने अपने ज्ञापन में राज्यपाल उइके से कहा कि बीते मई महीने से मणिपुर में भयावह हालात बने हुए हैं लेकिन हिंसा के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदासीनता बेहद चिंताजनक विषय है, उन्हें जल्द से जल्द मामले में हस्तक्षेप करके संबंधित पक्षों से बात करके मसले को शांत किया जाना चाहिए।

विपक्षी सांसदों का कहना है कि तीन महीने से लगातार चल रही हिंसा के बाद मणिपुर में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए निष्पक्ष तरीके से जरूरी कानूनी प्रवाधानों को लागू करना चाहिए और बातचीत के माध्यम से सर्वमान्य हल की ओर बढ़ना चाहिए।

केंद्र सरकार विरोधी 16 विपक्षी दलों के सांसदों ने अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने से पहले कहा कि मणिपुर में हर कुछ दिनों में भड़कने वाली हिंसा और कूकी-मैतेई समुदायों के बीच बढ़ते अविश्वास के लिए सीधे तौर पर राज्य की सत्ता का संचालन कर रहे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार दोषी है।

इसके साथ ही गवर्नर को सौंपे गये विपक्षी दलों के ज्ञापन में कहा गया है, "आपसे अनुरोध है कि पिछले 89 दिनों से मणिपुर में खत्म हो चुकी कानून-व्यवस्था के बारे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जल्द से जल्द अवगत कराएं।"

विपक्षी दौरे में शामिल डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि मणिपुर में लोगों के अंदर इतना भय है कि वे किसी भी कीमत पर राहत शिविरों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, "न केवल कुकी और मैतेई बल्कि नागा समुदाय के लोगों के बीच राज्य की भाजपा सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है।"

सांसद कनिमोझी ने कहा कि वह राहत कैंप में दो ऐसी महिलाओं से मिलीं। जिनका यौन उत्पीड़न किया गया था लेकिन बावजूद इसके वो न्याय के लिए लड़ने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।"

लोकसभा में कांग्रेस की अगुवाई करने वाले सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार को यह मानने की जरूरत है कि मणिपुर को लेकर उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। मणिपुर संकट का समाधान खोजने के लिए जल्द से जल्द संसद में चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "दोनों समुदायों के लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करने में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से फेल रही है। यही कारण है कि अब तक 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 5,000 से अधिक घरों को जलाया गया है। पूरे मणिपुर में इस समय 60,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इसमें चुराचांदपुर, मोइरांग और इम्फाल के राहत शिविरों में रह रहे लोगों की स्थिति बेहद दयनीय है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमणिपुरडीएमकेकांग्रेसअधीर रंजन चौधरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील