लाइव न्यूज़ :

विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में 37 किलो सोने की मढ़ाई देखकर अभिभूत हुए पीएम मोदी, 23 किलो सोना अभी और लगेगा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2022 16:17 IST

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के वक्त ही एक भक्त ने मंदिर के गर्भगृह और अन्य हिस्सों को स्वर्णजड़ित कराने की इच्छा मंदिर प्रशासन से जतायी थी, जिसे मंदिर प्रशासन ने सहर्ष मान लिया। उसके बाद करीब महीने भर मंदिर में सोना लगाने के लिए माप और सांचा की तैयारी का काम चला और बीते शुक्रवार को गर्भ गृह में सोना लगाने का काम शुरू हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में अब तक 37 किलो सोना मढ़ाया जा चुका है मंदिर में स्वर्ण मढ़ाई के लिए गुजरात के स्वर्णकारों और विशेषज्ञों की स्पेशल टीम बुलाई गई हैकाशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने साल 1780 में कराया गया

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में 37 किलो सोने की मढ़ाई देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आश्चर्यचकित रह गये। बीते रविवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उसके बाद प्रधानमंत्री लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क से होते हुए सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचे।

द्वादश ज्योतिर्लिगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, वो गर्भगृह की स्वर्ण आभा को देखकर हैरत में पड़ गये। प्रधानमंत्री ने इसे अद्भुत और अकल्पनीय कहते हुए काफी प्रशांसा की। मंदिर का गर्भगृह नीचे से ऊपर तक सोने से चमक रहा था।

वैदिक पद्धति से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह से बाहर निकले और विश्वनाथ परिसर के अंदर चारों ओर लग रहे स्वर्ण कार्यों का जायजा भी लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई देवी-देवताओं की आकृतियां स्वर्णमंडन के बाद और भी आकर्षक लग रही है और गर्भगृह के स्वर्ण मंडन के बाद उसकी आभा दिव्य रूप से प्रकाशवान हो रही है।

इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में अब तक 37 किलो सोना मढ़ाया जा चुका है और अभी 23 किलो सोना लगाया जाना शेष है। मंदिर में स्वर्ण मढ़ाई के काम के लिए गुजरात के स्वर्णकारों और विशेषज्ञों की स्पेशल टीम बुलाई गई है।

मंदिर के गर्भगृह में सोना मढ़ने के बाद पीली रोशनी लगाई गई है, जिससे बाबा विश्वानथ के गर्भ गृह का वातावरण दिव्य सम्मोहक लग रहा है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को महाशिवरात्रि से पहले बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित होने का कार्य लगभग-लगभग पूरा हो चुका है।

बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ धाम के नव लोकार्पण के वक्त ही एक भक्त ने मंदिर के गर्भगृह और अन्य हिस्सों को स्वर्णजड़ित कराने की इच्छा मंदिर प्रशासन से जतायी थी। जिसे मंदिर प्रशासन ने सहर्ष मान लिया और उसके बाद करीब महीने भर मंदिर में सोना लगाने के लिए माप और सांचा की तैयारी का काम चला और उसके बाद बीते शुक्रवार को गर्भ गृह में सोना लगाने का काम शुरू हुआ।

मालूम हो कि काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने साल 1780 में कराया था और बाद में पंजाब के महाराजा रंजीत सिंह ने विश्वनाथ मंदिर के दो शिखरों को स्वर्णमंडित कराया था। कहा जाता है कि उस वक्त मंदिर के शिखर पर साढ़े 22 मन सोना लगाया गया था।

टॅग्स :वाराणसीनरेंद्र मोदीKashiKashi Vishwanath Temple-Gyanvapi Masjid
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई