लाइव न्यूज़ :

PM Modi Visit Maharashtra Live: "हमारी फिनटेक विविधता से दुनिया हैरान...", ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बोले पीएम मोदी

By अंजली चौहान | Updated: August 30, 2024 12:48 IST

PM Modi Visit Maharashtra Live: पालघर जिले के दहानू शहर के पास स्थित वाधवन बंदरगाह भारत के सबसे बड़े गहरे पानी वाले बंदरगाहों में से एक होगा

Open in App

PM Modi Visit Maharashtra Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं, जहां उन्होंने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डाला और देश के लिए यह कैसे महत्वपूर्ण है यह भी बताया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा, "एक समय था जब लोग हमारी सांस्कृतिक विविधता से आश्चर्यचकित होते थे। अब, लोग भारत आते हैं और हमारी फिनटेक विविधता से भी आश्चर्यचकित होते हैं। यहां पहुंचने से हवाईअड्डे से लेकर स्ट्रीट फूड और शॉपिंग का अनुभव तक, भारत की फिनटेक क्रांति हर जगह दिखाई देती है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की फिनटेक क्रांति वित्तीय समावेशन में सुधार के साथ-साथ नवाचार को भी बढ़ावा दे रही है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में फिनटेक क्षेत्र में 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है, फिनटेक स्टार्टअप्स में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नरेंद्र मोदी ने कहा, "...भारत में त्योहारों का मौसम है, अर्थव्यवस्था और बाजारों में भी उत्सव का माहौल है।"

पीएम मोदी का कहा कि जन धन खातों ने महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग से जोड़ दिया है। 10 करोड़ ग्रामीण महिलाएं इसका लाभ उठा रही हैं। जन धन कार्यक्रम ने महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए एक मजबूत नींव रखी है।

गौरतलब है कि GFF का आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

इसके अलावा, पीएम मोदी पालघर में 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधवन पोर्ट परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं। पीएम ने एक्स पर कहा, "पालघर में विशेष परियोजना "एक बहुत ही विशेष परियोजना जो भारत के विकास में योगदान देगी। यह प्रगति के केंद्र के रूप में महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका की भी पुष्टि करेगी।"

पालघर जिले के दहानू शहर के पास स्थित वाधवन बंदरगाह भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक होगा और यह अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों को सीधा संपर्क प्रदान करेगा, जिससे पारगमन समय और लागत कम होगी। बंदरगाह से रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होने, स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में योगदान मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी लगभग 1,560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जिसका उद्देश्य पूरे देश में इस क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे और उत्पादकता को बढ़ावा देना है। इन पहलों से मत्स्य पालन क्षेत्र में पाँच लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल रोल आउट ऑफ वेसल कम्युनिकेशन एंड सपोर्ट सिस्टम का भी शुभारंभ करेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमहाराष्ट्रपालघरमुंबईमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई