लाइव न्यूज़ :

PM Modi Ukraine Visit LIVE: युद्धग्रस्त यूक्रेन में पीएम मोदी का दौरा, ट्रेन से पहुंचेंगे कीव; इतने घंटे तक ठहरने का शेड्यूल

By अंजली चौहान | Updated: August 23, 2024 10:20 IST

PM Modi Ukraine Visit LIVE: संघर्ष के बीच शांति स्थापित करने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन पहुंचे। उनकी यात्रा रूस की यात्रा के बाद और संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थिति से पहले होगी

Open in App

PM Modi Ukraine Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे पर है, जहां आज वह यूक्रेन जाएंगे। रूस के युद्ध लड़ रहा यूक्रेन, में पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। युद्धग्रस्त देश में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए इसके बारे में अधिक जानकारी मीडिया में साझा नहीं की गई है। हालांकि, मौजूदा जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में पीएम मोदी का ठहराव लगभग सात घंटे तक चलने की उम्मीद है और इसमें कड़ी सुरक्षा स्थितियों में 10 घंटे की ट्रेन यात्रा शामिल है। जबकि भारतीय पक्ष ने सक्रिय युद्ध क्षेत्र की यात्रा से जुड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए यूक्रेन में मोदी के कार्यक्रम का लगभग कोई विवरण नहीं दिया।

इस यात्रा की पुष्टि करते हुए पीएम ने कहा, "भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरा करने का अवसर" होगा। मोदी ने एक्स पर लिखा, "हम चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी दृष्टिकोण साझा करेंगे। एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जल्द वापसी की उम्मीद करते हैं।" 

पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिनों की रूस यात्रा के एक महीने से अधिक समय बाद हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने पुतिन के साथ एक अनौपचारिक बैठक की, जिसके बाद नोवो-ओगारियोवो के उपनगर में पुतिन के डाचा या कंट्री होम में रात्रिभोज किया- रूसी राष्ट्रपति द्वारा केवल मुट्ठी भर नेताओं के लिए आरक्षित एक दुर्लभ सम्मान।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन का दौरा करेंगे, 2022 में रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से यह उनकी पहली यूक्रेन यात्रा होगी।

पोलैंड में पीएम मोदी 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री बुधवार को पोलैंड के दौरे पर पहुंचे थे। 1979 में मोरारजी देसाई के बाद लगभग आधी सदी में देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए। अपनी यात्रा के दौरान, मोदी ने द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की और पोलैंड में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की।

अपने प्रस्थान वक्तव्य में, मोदी ने कहा कि वह ऐसे समय में पोलैंड का दौरा कर रहे हैं जब दोनों देश राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है। लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और मजबूत करती है।" उन्होंने यह भी कहा कि वह यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा करेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीयूक्रेनवोलोदिमीर जेलेंस्कीरूसभारतमोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई