लाइव न्यूज़ :

'मन की बात' के 100वें एपिसोड के ये चार बने 'हीरो', पीएम मोदी ने की बात, जानिए इनके बारे में

By अनिल शर्मा | Updated: April 30, 2023 13:42 IST

पीएम मोदी से बात करते हुए 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के सुनील जागलान ने कहा कि आपने जो हमारे प्रदेश हरियाणा से पानीपत की चौथी लड़ाई बेटियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए शुरू की थी जिसे आपके नेतृत्व में पूरे देश ने जितने की कोशिश की है तो वाकई ये मेरे लिए और हर बेटी के पिता और बेटियों को चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी बात है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के 100वें एपिसोड को संबोधित किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन लोगों से बात की जिनके अभियान/काम से लोग प्रेरित हो रहे हैं।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चर्चित मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड में देशवासियों/श्रोताओं को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सफल/प्रेरणादायी लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि 'मन की बात’ में जिन लोगों का हम जिक्र करते हैं वे सब हमारे Heroes हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को जीवंत बनाया है। बकौल पीएम आज जब हम 100वें एपिसोड के पड़ाव पर पहुंचे हैं, तो मेरी ये भी इच्छा है कि हम एक बार फिर इन सारे Heroes के पास जाकर उनकी यात्रा के बारे में जानें। 

प्रधानमंत्री ने 100वें मन की बात में  'सेल्फी विद डॉटर' अभियान चलाने वाले सुनील जागलान (हरियाणा) और पेंसिल स्लेट बनाने वाले मंजूर अहमद (जम्मू-कश्मीर) से बात की। उन्होंने कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली विजयशांति देवी (मणिपुर) और 'हीलिंग हिमालय' अभियान चलाने वाले प्रदीप सांगवान (हरियाणा) से भी बात की।

 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के सुनील जागलान ने क्या कहा?

पीएम मोदी से बात करते हुए 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के सुनील जागलान ने कहा कि आपने जो हमारे प्रदेश हरियाणा से पानीपत की चौथी लड़ाई बेटियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए शुरू की थी जिसे आपके नेतृत्व में पूरे देश ने जितने की कोशिश की है तो वाकई ये मेरे लिए और हर बेटी के पिता और बेटियों को चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी बात है।

पेंसिल स्लेट बनाने वाले मंजूर अहमद ने कही ये बात

पेंसिल स्लेट बनाने वाले मंजूर अहमद ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि व्यापार बहुत अच्छे से चल रहा है सर। आपने हमारी बात, ‘मन की बात’ में कही सर तब से बहुत काम बढ़ गया सर और दूसरों को भी रोजगार यहाँ बहुत बढ़ा है इस काम में। मंजूर ने बताया कि उनके पास 200 से अधिक लोग काम कर रहे हैं।

कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली विजयाशांति से पीएम मोदी ने की बात

कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली मणिपुर की विजयशांति देवी ने पीएम मोदी से कहा कि अमेरिका का बाजार भी मिला है। वे अधिक मात्रा में थोक में इसे खरीदना चाहते हैं। इस साल मैं यूएस भी भेजना चाहती हूं। मैं पूरी दुनिया में इसे फैलाना चाहती हूं। 

'हीलिंग हिमालय' अभियान चलाने वाले प्रदीप से पीएम मोदी ने क्या पूछा? 

'हीलिंग हिमालय' अभियान चलाने वाले प्रदीप से पीएम मोदी ने पूछा कि आज कल आपका अभियान कैसा चल रहा है ? प्रदीप ने कहा कि बहुत अच्छा चल रहा है। 2020 से ऐसा मानिये कि जितना काम हम पांच साल में करते थे अब वो एक साल में हो जाता है।

पीएम मोदी ने 100वें एपिसोड के संबोधन में कहा कि 3 अक्टूबर, 2014, विजय दशमी का वो पर्व था और हम सबने मिलकर विजय दशमी के दिन ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की थी। विजय दशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व। ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का, सकारात्मकता का, एक अनोखा पर्व बन गया है। एक ऐसा पर्व जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। 

टॅग्स :मन की बातनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर