लाइव न्यूज़ :

'साधारण उपलब्धि नहीं है भारत का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना'- सूरत में बोले पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2022 16:54 IST

पूरी दुनिया में भारत के पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हर भारतीय इस उपलब्धि पर गौरव का अनुभव कर रहा है। हमें इस उत्साह को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।’’

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी गुजरात में सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है जो कि गर्व की बात है।

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत का दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है और इस पर हर भारतीय को गर्व है। 

प्रधानमंत्री ने गुजरात में सूरत के ओलपाड इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत हाल में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस उपलब्धि ने हमें इस अमृत काल में और अधिक मेहनत करने तथा बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है। यह कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है।'' 

हर भारतीय को इस उपलब्धि पर गौरव है- पीएम मोदी

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘‘हर भारतीय इस उपलब्धि पर गौरव का अनुभव कर रहा है। हमें इस उत्साह को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।’’ इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मौजूद थे। इसके अलावा एक व्यापक चिकित्सा शिविर भी उनके लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की। 

उन्होंने सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुजरात सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार होने का लाभ लोगों को मिल रहा है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना पर क्या बोलें पीएम मोदी

पीएम मोदी ने केंद्र की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पिछले आठ साल के दौरान सरकार द्वारा गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। इनमें से लगभग 10 लाख घर अकेले गुजरात में ही बनाए गए हैं।’’ 

स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बोलें पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस राज्य में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों का एक मजबूत ढांचा खड़ा किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दशकों में यहां मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 31 हो चुकी है। एक एम्स अस्पताल (राजकोट में) बन रहा है और कई नए मेडिकल कॉलेज भी प्रस्तावित हैं।’’

गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार लगभग ढाई दशक से है। वहीं इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के राज्यमंत्री (कृषि, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन) मुकेश पटेल ने किया था जो ओलपाड से विधायक भी हैं। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीगुजरातSuratचुनाव आयोगPradhan Mantri Awas Yojana Urbanelection commission
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील