पीएम मोदी ने कहा, राफ़ेल विमान होता तो नतीजा कुछ और होता

By विकास कुमार | Published: March 2, 2019 09:03 PM2019-03-02T21:03:00+5:302019-03-03T10:18:27+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2009-14 तक एक भी बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं ख़रीदा गया. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर राफ़ेल विमान होता तो नतीजा कुछ होता.

PM Modi says if Rafel could exist result would be diffrent | पीएम मोदी ने कहा, राफ़ेल विमान होता तो नतीजा कुछ और होता

पीएम मोदी ने कहा, राफ़ेल विमान होता तो नतीजा कुछ और होता

Highlightsपीएम मोदी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में बोल रहे थे.मंच से बोलते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर देशहित पर राजनीति करने के लिए जम कर निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर हमारे पास राफ़ेल विमान होता तो नतीजा कुछ और होता. उन्होंने यह बयान हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयरस्ट्राइक के सन्दर्भ में दिया है. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस के यूपीए सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि 2009 से लेकर 2014 तक एक भी बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं ख़रीदा गया. उन्होंने कहा कि पहले कोई भी डिफेंस डील बिना बिचौलिए के संभव नहीं होता था लेकिन उनकी सरकार में यह स्थिति बदली है. नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले डिफेंस डील में घोटाले होते थे लेकिन हमारी सरकार में इसकी कोई जगह नहीं है.



 

पीएम ने राफ़ेल को लेकर कहा,  "राफेल की कमी आज देश ने महसूस की है. आज हिंदुस्तान एक स्वर में कह रहा है कि अगर हमारे पास राफेल होता, तो क्या होता? राफेल पर पहले स्वार्थनीति के कारण और अब राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है."

विपक्ष पर आक्रामक होते हुए उन्होंने कहा कि मोदी विरोध करना हो तो जरूर करिए, हमारी योजनाओं में कमियां निकालिए, आपका हमेशा स्वागत है, लेकिन देश के सुरक्षा हितों का, देश के हित का विरोध मत करिए. आप ये ध्यान रखिए कि मोदी विरोध की इसी जिद में मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को, आतंक के सरपरस्तों को सहारा न मिल जाए.

English summary :
Prime Minister Narendra Modi targeted oppositions in the India Today Conclave 2019. PM Modi said while addressing the program that if we had the Rafale Fighter Jet then the result would have been something else. PM Narendra Modi gave this statement in reference to the air strikes done by Indian Air Force in Balakot, Pakistan.


Web Title: PM Modi says if Rafel could exist result would be diffrent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे