पीएम मोदी संसद में बोले, "रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब परिवार का बच्चा पार्लियामेंट में पहुंच गया, ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है"
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 18, 2023 12:03 PM2023-09-18T12:03:23+5:302023-09-18T12:19:56+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि इस सदन से विदा लेना बहुत ही भावुक पल है। पीएम ने कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा पार्लियामेंट में पहुंच गया, ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।
Parliament Special Session: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज (18 सितंबर) से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि जब मैंने पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया, तो सहज रूप से मैंने इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर, इस लोकतंत्र के मंदिर को श्रद्धाभाव से नमन किया था।वो पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था। पीएम ने कहा कि मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था, लेकिन ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है और भारत के सामान्य मानवी की लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा का प्रतिबिंब है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा पार्लियामेंट में पहुंच गया।
जब मैंने पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया, तो सहज रूप से मैंने इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर, इस लोकतंत्र के मंदिर को श्रद्धाभाव से नमन किया था।
— BJP (@BJP4India) September 18, 2023
वो पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था।
- पीएम @narendramodipic.twitter.com/rwUfU3EbE5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोरोना में भी हमारे माननीय सांसद कोरोना काल की संकट की घड़ी में भी इस सदन में आए। हमने राष्ट्र का काम रुकने नहीं दिया। राष्ट्र का काम रुकना नहीं चाहिए, इसे हर सदस्य ने अपना कर्तव्य मान लिया। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने संसदों को चलाए रखा। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का सदन से मंदिर की तरह जुड़ाव है।"
संसद के पुराने भवन में ये आज आखिरी दिन है। 19 सितंबर से संसद नए भवन में शिफ्ट हो जाएगी। इस मौके पर पीएम ने कहा, "इस सदन से विदा लेना बहुत ही भावुक पल है। परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर में जाता है, तो बहुत सी यादें उसे झकझोर देती हैं। जब हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं, तो हमारा मन भी उन यादों से भरा है। खट्टे मीठे अनुभव रहे हैं, नोंक झोक भी रही है। ये सारी यादें, हम सभी की साझी विरासत है। इसका गौरव भी हम सभी का साझा है।"
पीएम ने अपने संबोधन में चंद्रयान -3 की सफलता का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, "चंद्रयान-3 की सफलता से आज पूरा देश अभिभूत है। इसमें भारत के सामर्थ्य का एक नया रूप जो आधुनिकता, विज्ञान, तकनीक, हमारे वैज्ञानिकों और जो 140 करोड़ देशवासियों के संकल्प की शक्ति से जुड़ा हुआ है। वो देश और दुनिया पर नया प्रभाव पैदा करने वाला है।' उन्होंने जी-20 की सफलता को भी देशवासियों को समर्पित किया।"
बता दें कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। 28 मई 2023 को इसका उद्घाटन हुआ। यह 29 महीने में बनकर तैयार हो चुका है। 64,500 वर्गमीटर में बने संसद के नए भवन में लोकसभा चैम्बर में 888 सांसद बैठ सकते हैं। संयुक्त संसद सत्र की स्थिति में 1,272 सांसद बैठ सकेंगे, जबकि, राज्यसभा चैम्बर में 384 सांसद बैठ सकते हैं।