पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया। आज 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22 हजार करोड़ से अधिक की सम्मान राशि सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। इसके अलावा पीएम मोदी के द्वारा 10,000 किसान उत्पादक संगठनों का राष्ट्र को समर्पण किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, बीते दशक में हमने किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया। उन्होंने कहा, इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है। यह मखाना बोर्ड, मखाना उत्पादन, प्रोसेसिंग वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग जैसे अन्य जरूरी पहलुओं में किसानों की मदद करेगा।
पीएम किसान योजना: लाभार्थी की स्थिति कैसे जांचें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmkisan.gov.in.“किसान कॉर्नर” के अंतर्गत “लाभार्थी की स्थिति” पर क्लिक करेंअपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करेंभुगतान इतिहास और पात्रता सत्यापित करें
पीएम किसान योजना: ई-केवाईसी प्रक्रिया जानें
pmkisan.gov.in पर जाएं“किसान कॉर्नर” पर जाएं“मोबाइल नंबर अपडेट करें” चुनेंआधार विवरण दर्ज करेंOTP से सत्यापित करें