लाइव न्यूज़ :

ग्रीस पहुंचे पीएम मोदी ने एक अज्ञात सैनिक की कब्र पर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: August 25, 2023 14:19 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में ग्रीक प्रधान मंत्री से मुलाकात की थी। भारत और ग्रीस के बीच सभ्यतागत संबंध हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से मजबूत हुए हैं।

Open in App

एथेंस: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस में एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान ग्रीस में उका भव्य स्वागत किया गया।

अपने दौरे की आधिकारिक शुरुआत करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एथेंस में एक अज्ञात सैनिक की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 

दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार को अपने ग्रीक समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर अपनी पहली यात्रा के लिए ग्रीस पहुंचे। एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने स्वागत किया। 

ग्रीस में लगे 'भारत माता की जय' के नारे 

होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और होटल में एकत्र भारतीय समुदाय ने 'भारत माता की जय,' 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए। भारतीय समुदाय के सदस्य तिरंगा लहरा रहे थे और उनमें से कुछ पीएम मोदी की यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए ढोल भी बजा रहे थे। जानकारी के अनुसार, ग्रीस में पिछले चालीस सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये दौरा है।

होटल में आए भारतीय समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने अभिवादन किया। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की। इस दौरान एक छोटी लड़की ने पीएम मोदी को एक ग्रीक हेडड्रेस की पेशकश की और उसने अपनी बनाई एक पेंटिंग दिखाते हुए उनसे कुछ देर बातचीत भी की। लड़की ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

40 साल में ग्रीस का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी पिछले 40 साल में ग्रीस का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। भारत से ग्रीस की आखिरी प्रधान मंत्री स्तरीय यात्रा 1983 में हुई थी। ग्रीस के प्रधान मंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने 2019 में नई दिल्ली का दौरा किया था।

पीएम मोदी अपने ग्रीक समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस से मिलेंगे और नेता दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के कारोबारी नेताओं से भी बातचीत करेंगे। वह ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीभारतGreeceमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल