भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन में कई गुना वृद्धि करके इसे प्राथमिकता देने, सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण को नयी गति प्रदान करने और हर साल सीमा पर जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाकर सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने का श्रेय दिया। ।नड्डा ने कहा, ''हर कोई घर में दिवाली मनाना पसंद करता है, लेकिन मोदी जी इसे हमेशा किसी न किसी सीमा पर जवानों के साथ मनाते हैं। उन्होंने ऐसा करके न केवल उनका मनोबल बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश को संदेश दिया है कि सैनिकों के सीमाओं पर तैनात होने की वजह से हम लोग घर पर दिवाली मना पाते हैं।” नड्डा ने रायवाला में पूर्व सैनिकों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में कहा, ''मोदी जी ने सशस्त्र बलों में नया उत्साह और विश्वास पैदा किया है।''उन्होंने कहा कि मोदी के केंद्र में सत्ता संभालने के बाद से रक्षा के लिए बजटीय आवंटन कई गुना बढ़ गया है और आज सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सड़कों और रेल संपर्क के निर्माण पर अधिक जोर दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 2011-12 में रक्षा के लिए बजटीय आवंटन 1,45,000 करोड़ रुपये था, जो वर्तमान में बढ़कर 4,78,000 करोड़ रुपये हो गया है।नड्डा ने कहा कि इस तरह के उपायों से यह स्पष्ट हो गया है कि रक्षा क्षेत्र प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है।नड्डा ने सड़क और रेल मार्गों पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा अंजाम दी जा रही सुरंग परियोजनाओं की भी बात की और कहा कि मोदी के नेतृत्व में 73 सीमा सड़कों और 3,812 किमी की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व ने दिल्ली में एक युद्ध स्मारक का निर्माण, एक रैंक, एक पेंशन योजना और सेना का आधुनिकीकरण किया।उन्होंने कहा, ''मोदी ने सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाया है और उन्हें निर्णय लेने का अधिकार दिया है। आज स्थिति वैसी नहीं है, जैसी करीब 10 साल पहले हुआ करती थी, जब सशस्त्र बलों को सीमा पार से गोलीबारी का जवाब देने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार करना पड़ता था। दुश्मन की बंदूक से निकला धुआं खत्म होने से पहले ही हमारे सैनिक जवाबी कार्रवाई कर देते हैं।'' उन्होंने हवाई हमले से पहले प्रधानमंत्री के पाकिस्तान को दिए गए कड़े संदेश को भी याद दिलाया। नड्डा ने कहा कि मोदी ने कहा था कि ''पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। खमियाजा तो भुगतना पड़ेगा। जरूरत पड़ी तो घर में घुस के मारेंगे।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह उदाहरण मोदी के मजबूत और दृढ़ नेतृत्व को दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।