भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल पर देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी एएनआई को साक्षात्कार दे रहे हैं। एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश उनका इंटरव्यू कर रही हैं-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई देते हुए खुशहाली की कामना की ।
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।
मोदी ने कहा, “सभी को 2019 की हार्दिक शुभकामनाएँ! सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। मैं दुआ करता हूं कि 2019 में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।”
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला इंटरव्यू भी समाचार एजेंसी एएनआई को ही दिया था। तब भी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश उनका इंटरव्यू किया था।