स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीला साफा पहन किया देश को संबोधित

By भाषा | Published: August 15, 2019 10:27 AM2019-08-15T10:27:00+5:302019-08-15T10:27:11+5:30

पिछले साल उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए केसरिया रंग का साफा पहना था, जिसकी किनारी लाल बंधेज की थी।

PM Modi dons multi-coloured turban for Independence Day speech | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीला साफा पहन किया देश को संबोधित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीला साफा पहन किया देश को संबोधित

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा जारी रखी।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्रचीर से मोदी का यह लगातार छठा और दोबारा सत्ता में आने के बाद पहला संबोधन था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा जारी रखी। उन्होंने बृहस्पतिवार को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीले रंग का साफा पहना, जिस पर लाल और हरे रंग की बंधेज वाली पट्टियां बनी हुई थीं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्रचीर से मोदी का यह लगातार छठा और दोबारा सत्ता में आने के बाद पहला संबोधन था। पिछले साल उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए केसरिया रंग का साफा पहना था, जिसकी किनारी लाल बंधेज की थी।

मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में अपने पहले संबोधन के दौरान नांरगी और हरे रंग का जोधपुरी साफा बांधा था। वर्ष 2015 में वह लाल एवं हरे रंग की पट्टियों वाला साफा पहने नजर आए थे जबकि 2016 में उन्होंने लाल-गुलाबी-पीले रंग का राजस्थानी साफा पहना था।

साल 2017 में प्रधानमंत्री ने क्रीम और पीले-लाल रंग का साफा पहना था। देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देशवासी देशभक्ति की भावना में रंगे हुए हैं।

 

Web Title: PM Modi dons multi-coloured turban for Independence Day speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे