प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों को नैरोबी में विश्व एथलेटिक्स अंडर -20 प्रतियोगिता और जूनियर विश्व कुश्ती प्रतिस्पर्धा में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गति प्राप्त करना और सफलता! हमारे एथलीटों को विश्व एथलेटिक्स अंडर -20 प्रतियोगिता, नैरोबी में दो रजत पदक और कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। भारत भर में एथलेटिक्स लोकप्रिय हो रहा है और यह आने वाले समय के लिए बहुत अच्छा संकेत है। हमारे मेहनती एथलीटों को शुभकामनाएं।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "प्रतिभाशाली पहलवानों को और शक्ति! जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में, हमारे पुरुष और महिला दल ने चार रजत सहित कुल 11 पदक जीते। कामयाबी के लिए टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।