नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी' विषय पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रयास गरीबों और वंचितों के जीवन को बेहतर बना रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज लोग सरकार को बाधक नहीं बल्कि विकास का उत्प्रेरक मानते हैं। बजट में टेक्नोलॉजी और ह्यूमन टच को प्राथमिकता दी गई है।
पीएम मोदी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि न्यू इंडिया अपने नागरिकों को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है और सशक्त कर रहा है। हमारी सरकार के बजट में तकनीक के सहारे ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने पर जोर दिया गया है। सरकार के नीतिगत हस्तक्षेप के अब परिणाम दिखने लगे हैं।
उन्होंने ये भी कहा, "टेक-इनेबल्ड प्लेटफॉर्म CoWIN ने कोविड-19 महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। आज भारत का हर नागरिक इस परिवर्तन को स्पष्ट रूप से महसूस कर रहा है कि अब सरकार से संवाद करना इतना आसान हो गया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तकनीक 'वन नेशन वन राशन कार्ड' का आधार बनी और इससे कई गरीबों को राशन मिलने लगा। सेवा के वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए कई विभाग प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी 'वन नेशन वन राशन कार्ड' का आधार थी और इससे कई गरीबों को राशन मिलने लगा।"