Petrol-Diesel Price: कच्चा तेल के सस्ता होने के बावजूद इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

By आजाद खान | Published: June 24, 2023 08:05 AM2023-06-24T08:05:12+5:302023-06-24T08:12:14+5:30

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के सस्ता होने से देश के कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी तो बढ़ोतरी देखी गई है।

Petrol-diesel became costlier in these states despite crude oil being cheaper know the rate of your city | Petrol-Diesel Price: कच्चा तेल के सस्ता होने के बावजूद इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हुआ है। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की रेट में कुछ खास कमी नहीं देखी गई है। जानकारों का कहना है कि इस साल पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कमी देखी जा सकती है।

नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में देश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कुछ अंतर जरूर आया है लेकिन ये फर्क कई अन्य कारणों से भी आया है। 

दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 प्रति लीटर बिक रहा है। जानकारों का कहना है कि देश में इस साल कई और विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में लोगों को आगे चलकर पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी देखने को मिल सकती है। 

पेट्रोल-डीजल के कीमते गिरे

बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखें गए हैं। एक तरफ राजस्थान में पेट्रोल 66 पैसे और डीजल 59 पैसे सस्ता हुआ है वहीं गुजरात में पेट्रोल 47 पैसे और डीजल 49 पैसे महंगा हुआ है। उधर पंजाब, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी रेट गिरे दिखाई मिले है। 

यही नहीं हिमाचल प्रदेश, केरल और झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल मंहगा हुआ है। देश के कई और राज्यों में रेट में कमी और बढ़त देखने को मिली है। 

इन चार महानगरों में कैसे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपए, डीजल 94.24 रुपए लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 102.74 रुपए, डीजल 94.33 रुपे लीटर

ऐसे जानें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का रेट 

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए आप एचपीसीएल (HPCL) पर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते है। यही नहीं आप अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर एसएमएस करना होगा। 

आपके द्वारा मैसेज भेजते ही कुछ ही समय में आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट लिखे रहेंगे। 
 

Web Title: Petrol-diesel became costlier in these states despite crude oil being cheaper know the rate of your city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे