चेन्नई: तमिलनाडु भाजपा कार्यालय में पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल बम रात 1 बजे फेंका गया। हालांकि अभी तक उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है कि जिसने कार्यालय में बम फेंका।
बीजेपी नेता कराटे त्यागराजन ने कहा, आज एक 1 बजे बीजेपी कार्यालय में एक पेट्रोल बम फेंका गया, हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद वो यहां पहुंची। 15 साल पहले भी ऐसी ही घटना घटी थी, हम तमिलनाडु सरकार की निंदा करते हैं ये कानून-व्यवस्था की गंभीर असफलता है।
कराटे त्यागराजन ने कहा, इसी तरह की घटना 15 साल पहले हुई थी जिसमें डीएमके का हाथ था। हम इस घटना के लिए तमिलनाडु सरकार की निंदा करते हैं। हमने पुलिस को भी सूचित किया है। भाजपा कैडर ऐसी चीजों से नहीं डरते।