पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शनिवार (12 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 69.35 रुपये और डीजल 63.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 74.95 रुपये और डीजल 66.07 रुपये प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 71.42 रुपये और डीजल 64.91 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 71.91 और डीजल 66.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
शुक्रवार (11 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 69.16 रुपये और डीजल 62.90 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ। मुंबई में पेट्रोल 74.76 रुपये और डीजल 65.77 रुपये प्रति लीटर रहा। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 71.24 रुपये और डीजल 64.62 रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरू में पेट्रोल 71.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.90 रुपये प्रति लीटर बिका।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
स्थानीय कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरें भिन्न होने की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दामों में अंतर है। जनवरी महीने में ईंधन के दामों में चौथी बार वृद्धि की गयी है। बृहस्पतिवार को पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे बढ़ाने की घोषणा की गयी थी। इससे पहले, सात जनवरी को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल आठ पैसे बढ़ा था। आठ और नौ जनवरी को दरें अपरिवर्तित रहीं। अधिसूचना के मुताबिक, इस वृद्धि से पेट्रोल करीब 1 रुपये और डीजल 70 पैसे बढ़ा है।