हरियाणा: ट्रेन से कटे पैर को उठाकर पीड़ित खुद चढ़ा प्लेटफार्म पर, लोग वीडियो बनाते रहे
By भाषा | Updated: June 22, 2018 11:36 IST2018-06-22T11:36:07+5:302018-06-22T11:36:07+5:30
वहां खड़े लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने लगे तो उन्होंने खुद हिम्मत करके अपना कटा पैर प्लेटफार्म पर रखा और फिर खुद एक पैर के सहारे खड़े होकर प्लेटफार्म पर चढ़ गए।

हरियाणा: ट्रेन से कटे पैर को उठाकर पीड़ित खुद चढ़ा प्लेटफार्म पर, लोग वीडियो बनाते रहे
नई दिल्ली, ,22जून: भिवानी रेलवे स्टेशन पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरे एक व्यक्ति का पैर कट गया। इसके बाद भी व्यक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और कटा पैर खुद ही उठाकर पहले प्लेटफार्म पर रखा और फिर खुद प्लेटफार्म पर चढ़ गया। वहां खड़े कुछ लोग तमाशबीन बने रहे और इस घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
अनंतनाग मुठभेड़ में DGP एसपी वैद ने कहा- सूचना मिलते ही लिया एक्शन, तीनों आतंकी ढेर
अमेरिकी रिसर्च में खुलासा, भारत की 80 फीसदी जनता को फेसबुक-ट्विटर के बारे में नहीं पता
हालांकि यह घटना 17 जून की है मगर अब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने भी व्यक्ति की मदद नहीं की। पुलिस वाले प्लेटफार्म पर खड़े होकर सिर्फ उसका हाथ खींचते नजर आए। थाना जीआरपी भिवानी से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को जैन चौक निवासी कृष्ण कुमार पत्नी के साथ हादसे में घायल रिश्तेदार का हालचाल पूछने हिसार जा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर पत्नी को ट्रेन में बैठाकर वह पानी लेने चले गए। इस दौरान ट्रेन चलने लगी तो वह दौड़कर गाड़ी में चढऩे लगे। चढ़ते समय पैर फिसलने से वह गिर गए और उनका एक पैर कट गया।
यह भी पढ़ें: आतंकियों का सफाया करने जम्मू-कश्मीर पहुंचे ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोः रिपोर्ट्स
इसके बाद भी वह कुछ समय मदद के लिए इंतजार करते रहे लेकिन वहां खड़े लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने लगे तो उन्होंने खुद हिम्मत करके अपना कटा पैर प्लेटफार्म पर रखा और फिर खुद एक पैर के सहारे खड़े होकर प्लेटफार्म पर चढ़ गए।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा
कृष्ण को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है। इस मामले में जीआरपी भिवानी में तैनात एएसआई राजबीर सिंह ने यह जानकारी दी और बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि लोग उसकी मदद करने की बजाय उसका वीडियो बनाते रहे जो कि शर्मनाक है। उन्होंने इस बात को गलत बताया कि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की । उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!