जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 22, 2018 07:43 AM2018-06-22T07:43:40+5:302018-06-22T09:39:17+5:30

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरूआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आतंकियों की संख्या 2-3 हो सकती है। मुठभेड़ अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में हो रही है।

Jammu-Kashmir: Alert of terrorist attack on Amarnath yatra, indian army in Anantnag | जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा

श्रीनगर, 22 जून। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरूआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आतंकियों की संख्या 2-3 हो सकती है। मुठभेड़ अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में हो रही है। सेना ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है। वहीं खुफिया रिपोर्ट की सूचना के बाद अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के अलर्ट जारी किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में श्रीगुफवारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: आतंकियों का सफाया करने जम्मू-कश्मीर पहुंचे ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोः रिपोर्ट्स

आतंकी हमले की सूचना के बाद केंद्र सरकारन ने नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की एक टीम कश्मीर रवाना कर दी है। 'ब्लैक कैट' कमांडो के नाम से मशहूर इस खास प्रशिक्षित दस्ते का इस्तेमाल कश्मीर में चल रहे आतंकविरोधी अभियानों के दौरान भी किये जाने भी उम्मीद जताई जा रही है। 



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी में कुछ समय के लिए एनएसजी की एक टीम तैनात की गई है और शहर के बाहरी इलाके में उनका कठोर प्रशिक्षण चल रहा है। 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादियों पर सख्ती शुरू, हिरासत में लिए गए यासिन, हुर्रियत चीफ नजरबंद

जम्मू-कश्मीर में इस वक्त राजनीतिक उठा-पटक भी जारी है। बीजेपी ने टीडीपी से समर्थन वापस ले लिया है जिसकी वजह से सीएम महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा। सत्ता की बागडोर राज्यपाल एनएन वोरा के हाथ में है। अधिकारियों ने बताया कि हाल में गृह मंत्रालय ने कश्मीर में एनएसजी की तैनाती को अनुमति दी थी। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा हो जाने के बाद उनका इस्तेमाल किया जाएगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jammu-Kashmir: Alert of terrorist attack on Amarnath yatra, indian army in Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे