अनंतनाग मुठभेड़ में DGP एसपी वैद ने कहा- सूचना मिलते ही लिया एक्शन, तीनों आतंकी ढेर

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 22, 2018 09:55 AM2018-06-22T09:55:10+5:302018-06-22T11:02:42+5:30

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना को खुफिया रिपोर्ट में अनंतनाग में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन कर बड़ी कार्रवाई शुरू करते हुए इलाके घेराबंदी की।

Jammu Kashmir: An encounter started between security forces and terrorists in Anantnag Srigufwara | अनंतनाग मुठभेड़ में DGP एसपी वैद ने कहा- सूचना मिलते ही लिया एक्शन, तीनों आतंकी ढेर

अनंतनाग मुठभेड़ में DGP एसपी वैद ने कहा- सूचना मिलते ही लिया एक्शन, तीनों आतंकी ढेर

श्रीनगर, 22 जून। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित श्रीगुफवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। इस मामले में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि, अनंतनाग में सुबह 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जवानों ने सर्च ऑपरेशन शूरू किया। इस दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में 1 पुलिस का जवान शहीद हो गया है जबकि तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है।  

वहीं इस मुठभेड़ में 1 आम नागरिक के मारे जाने जबकि  2 नागरिकों के घायल होने की भी खबर है। इससे पहले खबर थी कि अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना को खुफिया रिपोर्ट में अनंतनाग में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन कर बड़ी कार्रवाई शुरू करते हुए इलाके घेराबंदी की गई। इस घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।



ताजा जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक 3 में से दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है जबकि 1 को घेर लिया गया है।



 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा

ताजा जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में 2-3 आतंकियों के छुपे होने की खबर है। जहां सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इससे पहले मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले सर्च ऑपरेशन शुरू किया।



उन्होंने बताया कि अनंतनाग के श्रीगुफवारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: आतंकियों का सफाया करने जम्मू-कश्मीर पहुंचे ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोः रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी में कुछ समय के लिए एनएसजी की एक टीम तैनात की गई है और शहर के बाहरी इलाके में उनका कठोर प्रशिक्षण चल रहा है। 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की गई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jammu Kashmir: An encounter started between security forces and terrorists in Anantnag Srigufwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे