"लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे ये नहीं समझ सकते"- संसद में बोलें पीएम मोदी

By अंजली चौहान | Updated: February 8, 2023 18:42 IST2023-02-08T18:38:09+5:302023-02-08T18:42:15+5:30

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आगे कहा कि इन लोगों को लगता है कि मोदी पर झूठे आरोप लगाकर ही रास्ता निकलेगा। अब 22 साल बीत गए हैं वो गलतफहमी पालकर बैठे हैं।

People Rely On Me I Can't Understand Them PM Modi Speaks In Parliament | "लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे ये नहीं समझ सकते"- संसद में बोलें पीएम मोदी

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने संसद में विपक्ष को घेरा पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का मुझपर भरोसा है जो इन्हें नहीं समक्ष आएगा। पीएम ने कहा कि मुझ पर लोगों का भरोसा मेरे जीवन भर की मेहनत का फल है

नई दिल्ली: संसद में चल रहे बजट संत्र के दौरान पूरा विपक्ष एक होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। अडानी ग्रुप के मुद्दे पर विपक्ष ने पीएम पर आरोप लगाते हुए उन्हें चारों तरफ है घेर लिया है लेकिन पीएम के जवाबों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि विपक्ष के लिए पीएम को घेरना काफी भारी पड़ा है। दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स के अपने जवाब में विपक्ष पर जमकर पलटवार किया है। 

उन्होंने कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देखती है। निराशा में डूबे कुछ लोग इस देश के विकास को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। वे लोगों की उपलब्धियों को देखने में विफल रहते हैं

उन्होंने कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत हुए घोटालों को लेकर उन्हें घेरा है। पीएम ने एक बार भी अडानी के मुद्दे का जिक्र न करते हुए कांग्रेस काल में हुए 2जी, कोलगेट, कैश-फॉर-वोट और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटालों को लेकर तीखा हमला बोला है। पीएम ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 का युग "द लॉस्ट डिकेड" की तरह था। पीएम ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए के 10 साल के शासन में भारत में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। इन 10 सालों में भारत ने अपनी वैश्विक हैसियत खो दी थी। 

लोगों का मोदी पर भरोसा इनकी समझ के दायरे से बाहर है- मोदी 

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आगे कहा कि इन लोगों को लगता है कि मोदी पर झूठे आरोप लगाकर ही रास्ता निकलेगा। अब 22 साल बीत गए हैं वो गलतफहमी पालकर बैठे हैं। मोदी पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं पैदा हुआ है बल्कि इसके लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है। पीएम ने कहा कि लोगों का मोदी पर भरोसा इन लोगों की समझ से परे हैं। 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और टीएमसी की महुआ मोइत्रा और राजद के मनोज झा सहित विपक्षी सांसदों ने अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था। विपक्ष अडानी ग्रुप के खिलाफ संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए पीएम के भाषण को आधे में ही रोक दिया। 

पीएम ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा, भरोसा है। ये खुशी की बात है कि आज भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है। वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं

Web Title: People Rely On Me I Can't Understand Them PM Modi Speaks In Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे