लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा : स्मृति ईरानी

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:37 IST

Open in App

श्रीनगर, 21 सितंबर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है तथा सरकार केंद्रशासित प्रदेश से किए गए वादों को पूरा करने को उत्सुक है।

स्मृति ईरानी ने केंद्रशासित प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की विशेष संपर्क पहल के तहत मध्य कश्मीर के बडगाम की दो दिवसीय यात्रा शुरू की। उन्होंने चौथे राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के सिलसिले में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) निदेशालय और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय समारोह की अध्यक्षता की।

केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने कहा, "आज मैं जिस किसी से भी मिली, उनके पास प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास का संदेश है और हम केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं।"

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में संचालित 28,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को 31,000 स्मार्टफोन मुहैया कराए गए हैं और पोषण अभियान योजना के तहत केंद्र शासित प्रदेश में पात्र महिलाओं और बच्चों को लगभग नौ करोड़ रुपये मौद्रिक राहत के रूप में दिए गए हैं।

उन्होंने कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए किए गए उपायों को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अपनी सेवाएं देते हुए प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है।

इससे पहले स्मृति ईरानी ने 5.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बडगाम-मामत-हंदजान से 10 किलोमीटर सड़क के उन्नयन की आधारशिला रखी। इसका निर्माण नाबार्ड द्वारा किया जाना है।

उन्होंने पुलिस स्टेशनों में मोबाइल डेस्क स्थापित करने पर जोर दिया जहां घरेलू हिंसा या अन्य शारीरिक शोषण से गुजरने वाली महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd T20I: 2025 में खेले 20 मैच और जीते 15, हार्दिक के 100 विकेट, वरुण ने पूरे किए 50 विकेट और अभिषेक शर्मा के टी20 में 300 छक्के पूरे

भारतकार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त नितिन नबीन?, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने क्या किया पोस्ट

क्रिकेटIND Vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत 7 विकेट से जीता, सीरीज में 2-1 से आगे

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतWho is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बनाया गया है भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?

भारत अधिक खबरें

भारतNitin Nabin: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारत“मुंबई के खजाने को लूटने वाले रहमान डकैत” कौन है?, एकनाथ शिंदे ने कहा-‘धुरंधर महायुति’ गठबंधन देगा जवाब?

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतबिहार में बिजली उपभोक्ता हैं बेहाल, अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक हैं खुशहाल, उपभोक्ता पीस रहे हैं बदहाली की चक्की में