लाइव न्यूज़ :

Parliament Winter Session: "यह स्पष्ट है कि भाजपा विपक्ष मुक्त संसद चाहती है ", शशि थरूर ने संसद से निलंबन पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 19, 2023 2:13 PM

संसद के गतिमान शीतकालीन सत्र से विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के प्रमुख नेताओं फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव और शशि थरूर सहित कुल उनतालीस विपक्षी सांसदों को मंगलवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देफारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव और शशि थरूर सहित कुल 39 सांसद हुए संसद से निलंबित निलंबित सदस्यों ने भाजपा नीत मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा यह सरकार फेल हैनिलंबित लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा विपक्ष मुक्त संसद चाहती है

नई दिल्ली: संसद के गतिमान शीतकालीन सत्र से विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के प्रमुख नेताओं फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव और शशि थरूर सहित कुल उनतालीस विपक्षी सांसदों को मंगलवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इसकी प्रतिक्रिया में इंडिया गठबंधन से जुड़े निलंबित सदस्यों ने भाजपा नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और संसद से निलंबन को सरकार की "अंतिम विफलता" और संसद के अंदर "अराजकता" करार दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अपने निलंबन पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें भारत में संसदीय लोकतंत्र के लिए श्रद्धांजलि लिखना शुरू करना होगा।"

उन्होंने कहा, "आज हम सब अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उसके बाद विरोध में शामिल सभी सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसका स्पष्ट मतलब है कि वे अपने विधेयकों को बिना किसी चर्चा के पारित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।"

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा से अपने निलंबन पर कहा, "दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल किसके अधीन आते हैं? अगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में हुई घुसपैठ की घटना पर संसद में बयान दिया होता तो क्या ऐसा होता?"

समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए अपने निलंबन पर कहा, "यह आखिरकार केंद्र सरकार की विफलता है।"

आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने सदन से शेष अवधि के लिए निलंबन पर कहा, "सच बोलने और सवाल पूछने वालों को आज सदन से निलंबित कर दिया गया है। जनता देख रही है कि संसद में किस तरह की गंदी राजनीति हो रही है।"

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह संसद के अंदर अराजकता के अलावा कुछ नहीं है। बीजेपी को हमारे देश की संसदीय प्रणाली पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है।"

कभी एनडीए में शामिल रही शिरोमणि अकाली दल की नेता और सांसद हरसिमरत कौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नई संसद के लिए इस सरकार द्वारा नया-नया नियम तय किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "मेरे पास सांसदों के निलंबन का विरोध करने के लिए शब्द नहीं हैं। इस नए संसद भवन के निर्माण से पहले उन्होंने क्या सोचा था? वे इसे लोकतंत्र का कब्रिस्तान बनाना चाहते हैं। आपने पूरे विपक्ष को बाहर कर दिया है। संसद में घुसपैठ करने वालों को पास जारी करने वाले भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

सांसद हरसिमरत बादल ने कहा, "नई संसद के लिए एक नया नियम तय किया जा रहा है। नींद की गोलियां खाएं और यहां आएं क्योंकि आपको अपना मुँह खोलने और सवाल पूछने की अनुमति नहीं है।"

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रशशि थरूरडिंपल यादवअधीर रंजन चौधरीकांग्रेससमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद जनता की सुनने लगेगी पुलिस' चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा

भारतDelhi Lok Sabha Election 2024: 44 डिग्री तापमान, चुनावी सभा करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

भारतLok Sabha Elections 2024: ''राहुल गांधी मुश्किल समय में भाग जाते हैं'', यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमित शाह देश के नागरिकों को इसलिए 'घुसपैठिया' बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया है", कपिल सिब्बल का गृह मंत्री पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: हम अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने समान नागरिक संहिता, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर कहा, देखें साक्षात्कार

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे

भारतVIDEO: 'मोदी के भक्त हैं प्रभु जगन्नाथ',संबित पात्रा के कथित विवादित बयान ओडिशा कांग्रेस ने की माफी की मांग

भारतBihar Lok Sabha Polls 2024: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 52.35% हुआ मतदान

भारतHeat Wave In Delhi: हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी