Lok Sabha Elections 2024: "अमित शाह देश के नागरिकों को इसलिए 'घुसपैठिया' बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया है", कपिल सिब्बल का गृह मंत्री पर हमला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 20, 2024 01:17 PM2024-05-20T13:17:39+5:302024-05-20T13:26:08+5:30
कपिल सिब्बल ने अमित शाह की "घुसपैठियों" वाली टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि आश्चर्य है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह अपने नागरिकों को "घुसपैठिए" करार दे रहे हैं।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अमित शाह की "घुसपैठियों" वाली टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री शाह देश के नागरिकों को "घुसपैठिए" करार दे रहे हैं, जबकि उन्होंने देश के किसी नागरिक के साछ भेदभाव न करने की शपथ ली है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कपिल सिब्बल ने कहा, "अमित शाह जिन्हें घुसपैठिया कह रहे हैं, वे भारत के नागरिक हैं और उनका नाम देश की मतदाता सूची में शामिल है। इसका मतलब है कि आप कह रहे हैं कि देश के नागरिक घुसपैठिए हैं। आप इस देश के गृहमंत्री हैं और आपने संविधान की शपथ ली है किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। लेकिन बावजूद उसके आप अपने नागरिकों को घुसपैठिया करार दे रहे हैं।"
राजनेता के साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने कहा कि भाजपा को यह एहसास हो गया है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं और इसलिए वे चुनावों को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं।
सिब्बल ने कहा, "उन्हें अच्छी तरह से समझ आ गया है कि वे लोकसभा का चुनाव हार रहे हैं, इस कारण से जहां मतदान बाकी है, वो मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं और चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।"
कपिल सिब्बल ने यह भी कहा कि यह संभव है कि अमित शाह के मन में अपने ही नागरिकों के प्रति इतनी दुर्भावना है और केवल इसलिए वो उन्हें 'घुसपैठिए' करार दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं दिया है।
उन्होंने कहा, "आपके मन में अपने ही नागरिकों के प्रति इतनी दुर्भावना है कि आप उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते क्योंकि आपको लगता है कि वे आपको वोट नहीं देंगे।"
इसके साथ सिब्बल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को ऐसे विवादित बयानों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं और हम उनसे अब ऐसा करने की उम्मीद भी नहीं करते हैं।"
उन्होंने कहा, "ऐसे बयानों पर बीजेपी को नोटिस भी नहीं भेजा जाता है।"
सिब्बल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोचा था कि अगर सात चरणों में मतदान होगा तो उन्हें फायदा होगा, लेकिन इसके बजाय मतदान प्रक्रिया की लंबी अवधि में लोग उनके खिलाफ हो रहे हैं।
राज्यसभा सांसद ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने सोचा था कि अगर सात चरणों में मतदान होगा तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा। लेकिन वो गलत थे। जितना अधिक वो इस तरह के विवादित और परेशान करने वाले बयान देंगे, लोग उतने ही उनके खिलाफ हो जाएंगे। लोग आपको अच्छी तरह से जानते हैं। अगर आपने चुनाव कराया होता तो कुछ चरणों में यह आपके लिए प्रतिकूल नहीं होता।''
भाजपा के इस दावे को खारिज करते हुए कि इंडिया गुट देश की परमाणु क्षमता को खत्म कर देगा, सिब्बल ने कहा, "1984 के परमाणु परीक्षण किसने किए? इंदिरा गांधी? हम अपनी परमाणु ऊर्जा को कैसे खत्म कर सकते हैं जब हमने इसे शुरू किया है? इसके बाद वाजपेयी ने किया। भाजपा का यह एक और ग़लत बयान है।''
सिब्बल ने बीजेपी पर मतदान प्रक्रिया में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा, "अगर ईवीएम में कोई समस्या होती है तो वोट बीजेपी को जाता है। उन्हें पता है कि वे सही तरीके से चुनाव नहीं जीतेंगे। इसलिए वे गलत तरीके अपनाते हैं।"
उन्होंने कहा, "उनकी पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने देती है। वे लोगों को धमकाते हैं। उनके पास बेशुमार पैसा है और वो इस चुनाव में उसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।"