लाइव न्यूज़ :

राज्यसभा ने जम्मू एवं कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 को मंजूरी दी, पक्ष में 125, विपक्ष में पड़े 61 वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2019 20:58 IST

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सोमवार को राज्य सभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक- 2019 पारित करवा लिया है। इस दौरान राज्य सभा में पर्चियों से वोटिंग हुई और बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े हैं, जबकि विरोध में 61 वोट पड़े।

Open in App
ठळक मुद्देआज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है, महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम के संबंध में कहा जम्मू कश्मीर का दो केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में विभाजन करने के प्रस्ताव वाला विधेयक रास में पेश

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सोमवार को राज्य सभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक- 2019 पारित करवा लिया है। इस दौरान राज्य सभा में पर्चियों से वोटिंग हुई और बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े हैं, जबकि विरोध में 61 वोट पड़े। मोदी सरकार ने आज सुबह विधेयक पेश किया, जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख के लिए केंद्र शासित प्रदेश के गठन की घोषणा की, जहां चंडीगढ़ की तरह से विधानसभा नहीं होगी।  

05 Aug, 19 06:53 PM

05 Aug, 19 06:52 PM

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। इस बिल में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल हैं।

05 Aug, 19 06:38 PM

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर सदन का मत लेना शुरू हो चुका है। विपक्षी दलों की ओर से इस पर वोटिंग की मांग की गई है। अब लॉबी खाली कराई जा चुकी है और पर्चियों के जरिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी होगी।

05 Aug, 19 06:31 PM

05 Aug, 19 06:31 PM

राज्यसभा से जम्मू कश्मीर आरक्षण दूसरा संशोधन बिल ध्वनिमत से पारित कर दिया। अब अमित शाह की ओर से लाए गए संकल्प पर सदन का मत लिया जा रहा है। कांग्रेस के पी चिदंबरम ने अमित शाह से कहा आप कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश क्यों बना रहे हैं। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बनाने के दौरान हमने एक साल तक 20 से ज्यादा बैठकें की और सहमति के फैसला लिया गया था।

05 Aug, 19 06:25 PM

अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था, आखिर कब तक एक अस्थायी प्रावधान को बने रहने की अनुमति दी जा सकती है : गृह मंत्री अमित शाह

05 Aug, 19 06:22 PM

अमित शाह ने कहा कि हुर्रियत, आईएसआई, घुसपैठिए इन सब लोगों ने कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया है। 1990 से लेकर 2018 तक 41,894 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। 

05 Aug, 19 06:20 PM

अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद जम्मू कश्मीर वास्तविक अर्थो में भारत का अभिन्न हिस्सा बन जाएगा : शाह

05 Aug, 19 06:20 PM

शाह ने कहा कि कश्मीर में शिक्षा का अधिकार कानून लागू नहीं है और पूछा कि क्यों घाटी के बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

05 Aug, 19 06:19 PM

जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाएं इसलिए लचर हैं क्योंकि वहां अनुच्छेद 370, 35ए के कारण कोई निजी अस्पताल स्थापित नहीं किया जा सकता : गृह मंत्री अमित शाह

05 Aug, 19 06:19 PM

अनुच्छेद 370 को समाप्त किए बिना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद की समाप्ति नहीं हो सकती : शाह

05 Aug, 19 06:18 PM

अनुच्छेद 370 और 35ए की वजह से जमीन खरीदने पर रोक लगने के कारण जम्मू कश्मीर में पर्यटन का विकास नहीं हो पाया : गृह मंत्री अमित शाह

05 Aug, 19 06:18 PM

अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार बढ़ा, फला-फूला, गरीबी घर करती गई, वहां के लोगों को आरोग्य की सुविधा नहीं मिली, वहां पर विकास नहीं हुआ, वहां बेहतर शिक्षा भी नहीं है : अमित शाह

05 Aug, 19 06:17 PM

अनुच्छेद 370 ने जम्मू कश्मीर, घाटी और लद्दाख का भारी नुकसान किया : शाह

05 Aug, 19 06:15 PM

05 Aug, 19 06:15 PM

05 Aug, 19 06:15 PM

05 Aug, 19 06:15 PM

05 Aug, 19 06:14 PM

कश्मीर में सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 100 रुपये अधिक है, राज्य में जमीन की कीमत नहीं बढ़ी : शाह

05 Aug, 19 06:11 PM

370 के कारण जम्मू कश्मीर में देश का कोई बड़ा डॉक्टर नहीं जाना चाहता, क्योंकि वहां वो अपना घर नहीं खरीद सकता, वहां का मतदाता नहीं बन सकता और वहां खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता। 370 आरोग्य में भी बाधक है: अमित शाह

05 Aug, 19 06:07 PM

3,681 रुपये प्रति व्यक्ति के राष्ट्रीय औसत की तुलना में जम्मू कश्मीर में 14,255 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशि आवंटित किए की गई : गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा।

05 Aug, 19 06:05 PM

अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 के कारण जम्मू और कश्मीर में पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी बड़ी कंपनियां नहीं जा सकती। ये कंपनियां वहां गई तो वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। बड़ी कंपनियां वहां गईं तो पर्यटन बढ़ेगा। लेकिन 370 के कारण ये संभव नहीं है। 

05 Aug, 19 06:04 PM

अमित शाह ने लोकसभा में कश्मीर पर संकल्प पेश किया

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य का पुनगर्ठन करना और जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने का प्रस्ताव किया गया है । राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा समाप्त करने के आदेश के बाद प्रस्ताव पेश करते हुए शाह ने सदन से विधेयक पेश करने की अनुमति मांगी । उन्होंने विपक्षी सदस्यों को अश्वस्त किया कि वह मंगलवार को सदन में चर्चा के लिये विधेयक एवं संकल्प पेश करेंगे और सदन में इसे पेश करने की आज सिर्फ अनुमति मांग रहे हैं। विपक्षी दलों के विरोध के बीच शाह ने कहा, ‘‘ मैं विधेयक को चर्चा एवं पारित होने के लिये कल पेश करूंगा। विपक्ष इस पर विस्तृत चर्चा कर सकता है। मैं जवाब देने को तैयार हूं।’’ 

05 Aug, 19 06:01 PM

भारत सरकार ने हजारों करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर के लिए भेजे, लेकिन वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए, 370 का उपयोग करके वहां भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने वाले कानून लागू नहीं होने दिए गए।

05 Aug, 19 06:00 PM

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर और लद्दाख को पूरी दुनिया स्वर्ग मानती है लेकिन पर्यटन जिनता बढ़ना चाहिए उतना नहीं बढ़ा। अच्छा होटल वहां जमीन नहीं खरीद सकता, धारा 370 ने पर्यटन की संभावनाओं को सीमित कर दिया है। इससे न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा बल्कि घाटी के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 से घाटी के युवाओं का कोई भला नहीं होना वाला है, इससे सिर्फ कुछ नेताओं का भला होगा।

05 Aug, 19 05:54 PM

40 हजार पंच-सरपंच का अधिकार 70 साल तक जम्मू कश्मीर के लोगों से ले लिया। इसका जिम्मेदार है अनुच्छेद 370।

राष्ट्रपति शासन के बाद वहां चुनाव हुए और आज 40 हजार पंच-सरपंच वहां के विकास में योगदान दे रहे हैं: अमित शाह

05 Aug, 19 05:54 PM

जम्मू और कश्मीर के विकास में बाधक भी आर्टिकल 370 है।

शिक्षा के लिए यहां के बच्चों को देशभर के शिक्षा संस्थानों पर जाना पड़ता है इसका भी कारण 370 है: अमित शाह

05 Aug, 19 05:53 PM

आर्टिकल 370 के कारण जम्मू कश्मीर में कभी भी लोकतंत्र प्रफुल्लित नहीं हुआ।

05 Aug, 19 05:50 PM

05 Aug, 19 05:48 PM

अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 अस्थाई था और इसे कभी न कभी हटना था लेकिन पिछली सरकारों ने वोट बैंक के लिए इसे हटाने की हिम्मत नहीं की। कैबिनेट ने आज हिम्मत दिखाकर और जम्मू कश्मीर के लोगों के हित के लिए यह फैसला लिया है 

05 Aug, 19 05:45 PM

05 Aug, 19 05:45 PM

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आ चुके हैं. सदन में कुछ देर बाद अमित शाह का बयान होगा। अभी सदन में विशेष उल्लेख के तहत सदस्य अपने विषय रख रहे हैं।

05 Aug, 19 05:41 PM

मैं आज सदन के सामने जम्मू कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक संकल्प और बिल लेकर उपस्थित हुआ हूं। मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में एक लंबे रक्तपात भरे युग का अंत धारा 370 हटने के बाद होने जा रहा है: श्री अमित शाह 

05 Aug, 19 04:42 PM

05 Aug, 19 04:34 PM

यह संविधान की भावना का उल्लंघन हैः कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को जिस तरह हटाया गया है, वह एक बुरी मिसाल है। यह संविधान की भावना का उल्लंघन है। इसका मतलब है कि केंद्र किसी भी राज्य को केवल राष्ट्रपति शासन लगाकर पुनर्गठित कर सकता है. इस फैसले से पहले किसी से विचार विमर्श नहीं किया गया।

05 Aug, 19 04:27 PM

सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक कविता कहते हुए बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 370 धारा को खत्म करने का मतलब जम्मू-कश्मीर से जोड़ने का मकसद है। वहां के लोंगो का विकास और उनकी आर्थिक वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कार्य कर रही है। यह बिल जम्मू-कश्मीर को मजबूत करने के लिए लाया गया है। मेरी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। जम्मू-कश्मीर की रक्षा करने की हमारी जिम्मेदारी है। 

05 Aug, 19 04:15 PM

बीपीएफ के विश्वजीत दैमारी ने विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि यह विधेयक समय की मांग है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति पिछले पांच-छह साल में खराब हो गयी थी जिसे सुधारने के लिए यह जरूरी कदम है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में भी ऐसी ही समस्या है और वहां भी ऐसे कदम उठाने की जरूरत है। विधेयक का विरोध करते हुए एमडीएमके सदस्य वाइको ने कहा कि आज का दिन काफी दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों ने कश्मीर के लोगों के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया।

05 Aug, 19 04:14 PM

एसडीएफ के एच लचुंगपा ने भी सरकार के कदम का समर्थन किया और कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलेगी।

05 Aug, 19 04:14 PM

द्रमुक के टी शिवा ने विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकार से किसी भी राज्य को केंद्रशासित प्रदेश बना सकती है। उन्होंने सवाल किया कि इस कदम की शीघ्रता क्या थी।

05 Aug, 19 04:13 PM

मनोनीत नरेंद्र जाधव ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक विधेयक है और 70 साल से जो नहीं हुआ, वह इस सरकार ने कर दिया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी प्रावधान था और इसे हटाने में 70 साल लगे।

05 Aug, 19 04:13 PM

भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी ने आज के दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए संविधान को उद्धृत किया और कहा कि राष्ट्रपति अधिसूचना से अनुच्छेद 370 को हटाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में संसद का कोई जिक्र नहीं है। स्वामी ने कहा कि इस अनुच्छेद को हटाया जाना लंबे समय से अपेक्षित था। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से बाहर निकाल दिया गया। लेकिन उनके पक्ष में कुछ नहीं कहा गया। उन्होंने कहा कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लिया जाना चाहिए। इस संबंध में नरसिंह राव सरकार के समय संसद से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था।

05 Aug, 19 04:11 PM

बीजेडी सांसद प्रशांत नंदा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियो ने डर का माहौल बनाया है। आगे उन्होंने आतंकवादियों लेकर कहा कि डोली जय हिंद की उठेगी, जनाजा तुम्हारा उठेगा। 

05 Aug, 19 04:03 PM

अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने राज्य सभा में कहा कि क्षण भर में आप सोच सकते हैं कि आपने जीत हासिल कर ली है, लेकिन आप गलत हैं और इतिहास आपको गलत साबित करेगा। आने वाली पीढ़ियों को एहसास होगा कि यह सदन आज कितनी गंभीर गलती कर रहा है। 

05 Aug, 19 03:50 PM

राज्य सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद वंदना चव्हाण ने कहा कि राकांपा इस बिल (अनु्च्छेद 370) पर मतदान करने से परहेज करेगी। 

05 Aug, 19 03:47 PM

राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज किसी भी भेदभाव से कश्मीर का नागरिक लाभांवित होगा। 

05 Aug, 19 03:47 PM

राकेश सिन्हा ने कहा कि आज किसी को अंदेशा नहीं रहा होगा कि इस बिल का समर्थन बहुजन समाज पार्टी करेगी। 

05 Aug, 19 03:44 PM

राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज किसी भी भेदभाव से कश्मीर का नागरिक लाभांवित होगा। 

05 Aug, 19 03:31 PM

बीजेपी सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में हर्ष और उल्लास का माहौल है।  

05 Aug, 19 03:27 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे।

05 Aug, 19 03:20 PM

समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि वैसे हम 370 हटाने के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन आप (बीजेपी) इसे हटाते ही। चिंताजनक बात यह है कि आपने स्टेटहुड बना दिया। जम्मू-कश्मीर में अनावश्यक रूप से आपने पैरामिलिट्री फोर्स बढ़ा दिया, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि कुछ अनहोनी होने वाली है। इतिहास उठा के देखिए जब-जब कहीं सुरक्षाबलों के द्वारा आवाम को दबाने की कोशिश की तब-तब उन्हें दबाया नहीं जा सका। आपने आवाम को संज्ञान में नहीं लिया। 

05 Aug, 19 03:13 PM

आम आदमी पार्टी से सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में विकास होगा और शांति होगी। हम चाहते है कि वहां मासूमों की हत्याएं बंद हों।   

05 Aug, 19 03:01 PM

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आपने बुधीस्ट और शिया मुस्लिमों के बीच में नहीं जंग शुरू कर दी। शेख अब्दुल्ला से शाजिद तक जितने बुद्धिमान लोग जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं उन्होंने मुश्किलों का सामना किया है। आप नया भारत बनाने वाले है, क्या आप पुराने भारतो बिगाड़ देंगे। वोट लेने के लिए भारत की संस्कृति से खिलवाड़ मत करिए। आज आप 370 खत्म कर रहे हैं और 35ए खत्म कर रहे हैं। पहले नारा दिया जाता रहा है कि 'जिस कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है।' उस खून को आपने अपने पैरों तलों रौंद दिया है। इस काले कानून को लोगों के दिल में आप उतारने में असफल होंगे।   

05 Aug, 19 02:51 PM

गुलाम नबी आजाद के भाषण की बड़ी बातें

- महाराजा हरि सिंह ने पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान को अपना देश माना। कश्मीर के लोगों ने हिंदुस्तान के सेक्युलरिज्म को अपना माना। उन्होंने हिंदुस्तान पर भरोसा किया था। आपने उनके भरोसे को तोड़ दिया। 

- शुरुआत महाराजा से हुई, फिर प्रधानमंत्री होते थे, फिर हमने मुख्यमंत्री बनाए। लेकिन आपने इसे लेफ्टिनेंट गवर्नर पर खत्म किया। जम्मू-कश्मीर जो दुनिया में इतिहास, खूबसूरती, पर्यटन और संस्कृति की वजह से जाना जाता है। 

- पॉवर के नशे में इतना मत गुम हो जाओ कि पता ही ना चले कि क्या कर रहे हैं।  

05 Aug, 19 02:41 PM

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा?

मेरे पैदा होने के बाद और मेरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि उस राज्य के साथ जो हमारे भारत का सिर है, ऐसा काम किया जाएगा। पिछले कई दिनों से बेहद अनिश्चितता का माहौल था। मुझे देर रात तक फोन आते थे। आज जिस तरह से अटम बम फटा। पिछले एक हफ्ते से जिन चीजों के लिए आशंकाएं जताई जा रही थी वो सारी बातें एक ही आर्डर में पूरी हो गई। किसी ने सोचा भी नहीं था। 

05 Aug, 19 02:22 PM

राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर से बीजेपी सांसद शमशेर सिंह मन्हास ने कहा कि हम कहते आए हैं 'मोदी है तो मुमकिन है।'     

05 Aug, 19 02:13 PM

राज्य सभा में माकपा सांसद टीके रंगराजन ने कहा कि यह काला दिन है। भाजपा सरकार ने भारतीय संविधान का 'बलात्कार' किया है। इन्होंन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों से सलाह नहीं ली। बीजेपी ने विधानसभा भंग कर दी और ये कोई चुनाव नहीं कराना चाहते। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में 35000 और सेना भेजी है। आप एक और फिलिस्तीन बना रहे हैं।

05 Aug, 19 02:08 PM

भाजपा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ राजग के प्रमुख घटक दल जनता दल (यू) ने जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्देद 370 को हटाये जाने के बारे में सरकार के सोमवार को राज्यसभा में पेश किये गये संकल्प और राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 का विरोध किया। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश प्रस्ताव और विधेयक पर चर्चा के दौरान जदयू के सदस्य रामनाथ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता और धारा 370 के मुद्दे को अदालत के फैसले या सभी पक्षों के बीच सहमति से हुये समझौते से निकाले जाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि इससे इतर किसी अन्य तरीके का विरोध करते हुये उनका दल इस संकल्प और विधेयक का विरोध करते हुये सदन से वाकआउट करते हैं। इसके बाद जदयू के सदस्य सदन से बाहर चले गये।

05 Aug, 19 02:06 PM

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं 370 के खत्म करने के साथ बिल्कुल खड़ा नहीं हो सकता हूं। पीडीपी और बीजेपी की सरकार चली और राजनीतिक कत्ल हुआ। आज कश्मीर के फिलिस्तीन बनने का रास्ता खोल दिया। अहंकार को छोड़कर कश्मीरियों को गले लगाइए। अगर दिन ऐतिहासिक है को दृष्टि होनी चाहिए। 

05 Aug, 19 01:53 PM

बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि कश्मीर हमारा था, है और हमारा रहेगा।  

05 Aug, 19 01:49 PM

राज्य सभा में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और उसमें अलग कानून नहीं लागू किया जा सकता है। 

05 Aug, 19 01:40 PM

राज्य सभा में एसडीए सांसद सरदार बलविंदर सिंह भुंडर ने अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया। 

05 Aug, 19 01:32 PM

राज्य में निर्दलीय सांसद अमर सिंह ने कहा कि इस सदन में डॉ. राम मनोहर लोहिया ने एक राष्ट्र, एक ध्वज और एक संविधान की बात कई बार कही है। मैं आज इस विशेष दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को बधाई देता हूं। 

05 Aug, 19 01:25 PM

निर्दलीय सांसद डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि इस संसोधन के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में अगर धारा 370 न होती तो आज वहां अशांति नहीं होती। 

05 Aug, 19 01:19 PM

एएमडीएमके सांसद वाइको ने कहा है कि सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। मैं इस प्रस्ताव का विरोध करता हूं।

05 Aug, 19 01:16 PM

बीजू जनता दल ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘जम्मू कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना है। ’’ राज्यसभा में बीजद के नेता प्रसन्न आचार्य ने अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी संकल्प पर चर्चा में भाग लेते हुए इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम भले ही क्षेत्रीय दल हैं और क्षेत्रीय आकांक्षाएं रखते हैं किंतु जब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की बात हो तो हम पूरे देश के साथ हैं।’’ आचार्य ने कहा, ‘‘इस इस संकल्प का स्वागत करते हैं। जम्मू कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना है।’’ आचार्य ने संकल्प के विरोध में सदन में कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा किए गए प्रदर्शन को संविधान विरोधी करार देते हुए इसकी भर्त्सना की।

05 Aug, 19 01:06 PM

राज्य सभा में शिवसेना से सांसद संजय राउत ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे। 

05 Aug, 19 12:57 PM

राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सांसद ए. नवनीतकृष्णन ने कहा कि अम्मा (जयललिता) संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जानी जाती हैं इसलिए AIADMK पार्टी दो प्रस्तावों, पुनर्गठन विधेयक और आरक्षण विधेयक का समर्थन करती है।

05 Aug, 19 12:50 PM

बीजू जनता दल ने राज्यसभा में कहा ‘‘जम्मू कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना।’’

05 Aug, 19 12:49 PM

सांसद स्वप्नदास ने कहा है कि आज का दिन बहुत ही गर्व करने का है।  

05 Aug, 19 12:47 PM

जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि आपसी समझौते से कार्य हो मैं इसके पक्षधर हूं। राष्ट्रवाद के नाम पर हमसब एक हैं। 

05 Aug, 19 12:42 PM

एआईडीएमके के सांसद ए. नवनीतकृष्णन ने आर्टिकल 370 खत्म करने का समर्थन किया।  

05 Aug, 19 12:38 PM

भूपेंद्र यादव ने आर्टिकल 370 पर बहस को लेकर कहा कि सारा सदन एक साथ होकर भारत की इस विकास यात्रा का सहभागी बने। 

05 Aug, 19 12:31 PM

बीजेपी सांसद भूपेंद्र ने कहा कि हम जानते हैं कि संवेदनशी राज्य है और पड़ोसी देश के द्वारा आतंकवाद के सहारे जम्मू और लद्दाख के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। आज जम्मू-कश्मीर एक बेहतरीन शासन देते हुए हमारी सरकार अच्छा कदम उठाने जा रही है। विपक्ष बताए कि जम्मू-कश्मीर को उसका हक मिलना चाहिए या फिर नहीं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो कुछ जम्मू-कश्मीर के लोगों को हित में है वो उन्हें मिलना चाहिए। 

05 Aug, 19 12:25 PM

राज्य सभा में बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा है कि हमारी सरकार अनुच्छेद 370 हटाने जा रही है, लेकिन राजनीति करने के इसे रोक रही है। 

05 Aug, 19 12:17 PM

पीडीपी सदस्यों को सदन से बाहर निकाला गया

राज्यसभा में पीडीपी के दो सदस्यों ने भारतीय संविधान की प्रतियां फाड़ीं जिसके बाद उन्हें मार्शलों ने सदन से बाहर किया ।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Box Office Collection: पूरे गर्व के साथ 1,006.7 करोड़ के क्लब में प्रवेश?, जल्दी अपनी टिकटें बुक करें...

पूजा पाठVaishno Devi Yatra 2026: नए साल में वैष्णो देवी आने वालों पर कई प्रकार की पाबंदियां

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप