Rahul Gandhi Speech: लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है। भगवान शिव कहते हैं, डरो मत, डराओ मत। वे अहिंसा की बात करते हैं और बीजेपी के जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे हर समय हिंसा और नफरत की बात करते हैं। राहुल ने कहा, आप हिंदू हैं ही नहीं। राहुल के इस बयान पर बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के दोनों बयान इस बात का सबूत हैं कि उनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। हमने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी यह देखा है। जिस तरह के भ्रामक बयान उन्होंने दिए थे, जो झूठे बयान दिए थे, संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने, संविधान के बारे में भ्रामक बयान देने के लिए विदेशी पैसे का इस्तेमाल करके चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की, 1 लाख रुपये के फर्जी बॉन्ड भरवाकर भारत की माताओं-बहनों को गुमराह करने की कोशिश की और आज फिर से राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है।
कांग्रेस ने अयोध्या को उसकी पहचान दिलाने से रोका
योगी ने कहा कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया। इसके लिए रणनीतिक इंडी गठबंधन से जुड़े लोग जिम्मेदार हैं। इसके लिए राहुल गांधी और उनके साथी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने न सिर्फ अयोध्या को निर्वासित किया, कौन नहीं जानता कि कांग्रेस आजादी के बाद से लगातार अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित करती रही है।
रामलला के मंदिर पर ताला लगाने का काम कांग्रेस ने किया था, हिंदुओं को पूजा-अर्चना से वंचित करने का काम कांग्रेस ने किया था और आज जब अयोध्या को फिर से उसके गौरव की पुनर्स्थापना के लिए पूरी दुनिया जान रही है। राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा है।