लाइव न्यूज़ :

Budget Session 2022: राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- छोटे किसान, महिला सशक्तिकरण पर सरकार का है फोकस, जानें 10 बड़ी बातें

By विनीत कुमार | Updated: January 31, 2022 12:26 IST

Budget session 2022: संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज का उल्लेख किया। उन्होंने अपने भाषण में क्या कहा, जानें 10 बड़ी बातें।

Open in App
ठळक मुद्देसंसद के बजट सत्र का आज पहला दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संयुक्त बैठक को किया संबोधित।राष्ट्रपति कोविंद ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का ध्यान छोटे किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाने पर है।राष्ट्रपति कोविंद ने साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार द्वारा किए जा रहे कामों और प्रयास का जिक्र किया। राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा सरकार का ध्यान छोटे किसानों और महिलाओं को और सशक्त बनाने पर है। साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने कोरोना से लड़ाई में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

Budget Session 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने और क्या कहा, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें  

1. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- भारत ने रिकॉर्ड समय में कोविड रोधी टीकों की 150 करोड़ खुराक लगाईं और वह सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।

2. देश के सभी नागरिकों को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की योजना का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हर घर जल’ योजना के तहत छह करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। 

3. राष्ट्रपति ने पिछले एक वर्ष में कृषि क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय देश के छोटे किसानों को दिया जो देश के किसानों का 80 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद किसानों ने 2020-21 में 30 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन किया। उन्होंने कहा कि देश का कृषि निर्यात 2020-21 में 25 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख करोड़ रूपये हो गया है। राष्ट्रपति ने साथ ही कहा- हमारे छोटे किसानों की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। मेरी सरकार ने हमेशा देश के 80% छोटे किसानों को प्राथमिकता दी है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के परिवार लाभान्वित हुए हैं।'

4. राष्ट्रपति ने कहा- यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी भूखा घर न लौटे, मेरी सरकार हर महीने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण कार्यक्रम चला रहा है। इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

5. मेरी सरकार ने जिस तरह से जन धन-आधार-मोबाइल, JAM को नागरिक सशक्तिकरण से जोड़ा, उसका प्रभाव हम देख सकते हैं। 44 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने से करोड़ों लाभार्थियों को महामारी के दौरान सीधे नकद हस्तांतरण का लाभ मिला है: राष्ट्रपति

6. मेरी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना भी चला रही है। अब तक 28 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को 2900 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता मिल चुकी है। सरकार अब इन वेंडरों को ऑनलाइन कंपनियों से जोड़ रही है: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

7. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- महिला सशक्तिकरण मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हम उज्ज्वला योजना की सफलता के साक्षी हैं। मुद्रा योजना के माध्यम से महिलाओं की उद्यमिता और कौशल को बढ़ावा मिला है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

8. हमने टोक्यो ओलंपिक में भारत की युवा शक्ति की क्षमता देखी। भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते। टोक्यो पैरालिंपिक में भी भारत ने 19 पदक जीते और एक रिकॉर्ड बनाया: राष्ट्रपति कोविंद

9. राष्ट्रपति ने कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वहां 7 मेडिकल कॉलेजों के अलावा दो एम्स बनाने पर काम चल रहा है। दो एम्स में से एक जम्मू और दूसरा कश्मीर में है। IIT जम्मू और IIM जम्मू पर काम चल रहा है।

10. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक सामान भारत में ही निर्मित हो। सरकार ने आयुध कारखानों को 7 रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों में बदलने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं: राष्ट्रपति कोविंद

टॅग्स :बजट 2022संसद बजट सत्ररामनाथ कोविंदनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई