लाइव न्यूज़ :

पप्पू यादव को घर में किया गया नजरबंद, बाहर लगा पुलिस बल का जमावड़ा, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2019 14:03 IST

वाम दलों की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को बुलाए गए बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने समर्थन दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देजन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव को घर मे नजरबंद कर दिया गया है.एनआरसी और महिला हिंसा के खिलाफ पप्पू यादव के प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव को घर मे नजरबंद कर दिया गया है. एनआरसी और महिला हिंसा के खिलाफ पप्पू यादव के प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पटना में पप्पू यादव के घर पहुंचकर पुलिस ने पहले उनको 107 का ऑर्डर दिखाया और फिर घर से बाहर निकलने से मना कर दिया. ऐसे में पप्पू यादव घर में हीं कैद हैं. 

उल्लेखनीय है कि वाम दलों की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को बुलाए गए बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने समर्थन दिया है. बिहार बंद के लिए समर्थन जुटाने को लेकर वह आज से घूम-घूमकर लोगों से अपील करने की बात कही थी. 

उन्होंने कहा है कि यह देश गोडसे की विचारधारा पर नहीं चलेगी. नफरत और उन्माद के माहौल को बदलना होगा. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें घर में हीं नजरबंद कर दिया गया है. उनके पटना स्थित घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगा दिया गया है. मौके पर कोतवाली थाना अधिकारी और मजिस्ट्रेट भी पहुंचे हैं. 

मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पप्पू यादव को नोटिस थमाया. इस मामले में पप्पू यादव ने कहा कि हमें 107 का नोटिस दिया गया है और बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. अब बाहर निकलने के लिए भी हमें इजाजत लेनी पड़ेगी. पप्पू यादव के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट और पुलिस पप्पू यादव के आवास पर पहुंचे और शांति व्यवस्था को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

इधर, पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है. तीन थानों के इंस्पेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट जमे हैं. धारा 107 लगा कर एनआरसी-नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध एवं संविधान बचाने की मेरी लड़ाई को रोकने के लिए मुझे अपने ही घर में कैदी बना दिया है.' 

साथ ही उन्होंने कहा है 'लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे, बेईमानों से लड़ते रहेंगे.' उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझसे कैसा खतरा है मुझे नहीं. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मीडिया से कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया और देखते ही बाहर निकल गए. पप्पू यादव ने अपने नजरबंद होने की जानकारी फेसबुक पेज के माध्यम से दी है. 

फेसबुक पेज पर लिखा है पूर्व सांसद सह जाप (लो) अध्यक्ष पप्पू यादव जी को उनके पटना आवास पर नजरबंद कर दिया गया है. सरकार ने एनआरसी मामले में जारी एडवायजरी के तहत नोटिस भेज कर कहा है कि वे आज दिन भर घर से बाहर नहीं निकल सकते, उनके आवास के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ तीन थाना के थाना प्रभारी समेत घर फोर्स तैनात कर दिया गया.

टॅग्स :लोकमत समाचारपप्पू यादवनागरिकता संशोधन बिल 2019एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)बीएसईबी 10th रिजल्ट २०१९
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Election 2025 Phase 2 Voting: 122 सीट, 1302 प्रत्याशी और 14 को मतगणना, मतदान जारी, पप्पू यादव, तारकिशोर प्रसाद और शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट, वीडियो

भारतBihar Elections 2025: बिहार के नतीजों का पूरे देश पर होगा असर!, पीएम मोदी करेंगे 12 रैली

भारतBihar Election 2025: महागठबंधन में राहुल गांधी के चेहरे पर लड़ा जा रहा चुनाव! CM फेस पर पप्पू यादव का बड़ा दावा

भारतBihar Election 2025 Date: 243 सीट और बहुमत के लिए चाहिए 122 विधायक, जानें समीकरण

भारतराहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंच पर नहीं दिया जगह?, पूर्णिया में पीएम मोदी से गुफ्तगू, क्या एनडीए से हाथ मिलाएंगे सांसद पप्पू यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई