लाइव न्यूज़ :

पंचायत दिवस 24 अप्रैलः 1460 ग्राम पंचायतों में नकद भुगतान की सुविधा?, क्या है फायदे और कैसे उठाएं लाभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2025 13:49 IST

Panchayat Day 24 April: खाते से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे, अपने खाते से किसी अन्य के खाते में पैसे भेज सकेंगे, बिजली-पानी के बिल का भुगतान कर सकेंगे तथा पेंशन-बीमा जैसी कई सुविधाओं का लाभ अपने पंचायतों में ही ले सकेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसुविधा केंद्रों में ग्रामीणों को अब बहुत सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।प्रदाताओं और सरपंचों के बीच सोमवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ की एक और ‘गारंटी’ को पूरा करने जा रही है।

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को पंचायत दिवस के अवसर पर नकद भुगतान की सुविधा सहित अन्य डिजिटल सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को पंचायत दिवस के अवसर पर नकद भुगतान सहित अन्य डिजिटल सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में राज्य के प्रत्येक विकासखंड की 10-10 ग्राम पंचायतों में ‘‘अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र’’ के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन सुविधा केंद्रों में ग्रामीणों को अब बहुत सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।

वे अपने खाते से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे, अपने खाते से किसी अन्य के खाते में पैसे भेज सकेंगे, बिजली-पानी के बिल का भुगतान कर सकेंगे तथा पेंशन-बीमा जैसी कई सुविधाओं का लाभ अपने पंचायतों में ही ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि ‘‘अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र’’ के लिए ‘‘कॉमन सर्विस सेंटर’’ के सेवा प्रदाताओं और सरपंचों के बीच सोमवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया गया। इन सुविधा केंद्रों के शुरू होने से ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही उन्हें बहुत-सी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री साय ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ की एक और ‘गारंटी’ को पूरा करने जा रही है।

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से ग्राम पंचायतों में नकद भुगतान की सुविधा शुरू करने का वादा किया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। साय ने कहा, ‘‘हमने सवा साल में ही मोदी की गारंटी के अधिकतर वादों को पूरा किया है। चाहे किसानों के लिए 3100 रुपये में धान खरीदी हो या पिछले दो वर्षों का धान बोनस, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना, बुजुर्गों के लिए रामलला दर्शन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पुनः प्रारंभ, या पांच लाख 62 हजार कृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये देने का वादा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्राम पंचायतों में शुरू हो रहे इन सुविधा केंद्रों से किसान धान का भुगतान, महतारी वंदन योजना, पेंशन तथा अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान ले सकेंगे, साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे।’’

टॅग्स :छत्तीसगढ़Panchayatविष्णु देव सायनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील