लाइव न्यूज़ :

Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली

By आकाश चौरसिया | Updated: June 10, 2024 11:16 IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी संगठन ने लीहालांकि हमले पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जम्मू के गर्वनर हमले पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं अब हो सकती है कुछ बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली: रविवार को जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी जा रहे हिंदू यात्रियों को पाकिस्तान बेस्ड लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने निशाना बनाया, जिसमें लगभग तीन महिलाओं समेत 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। इस बीच हुई गोलीबारी के बाद बस खाई में जा गिरी। इसलिए किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और इस कारण इस हादसे ने इतना भयावह रूप ले लिया।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। 

रविवार शाम को लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट टीआरएफ ने इस कायरतापूर्ण हमले का श्रेय लेते हुए दिखाया कि यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में घरेलू आतंकवादियों द्वारा किया गया था, न कि लाहौर में स्थित विदेशी इस्लामवादियों द्वारा यह किया गया है।

शीर्ष आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह हमला रियासी में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जानबूझकर किया गया था और अपराधी 12 जिहादी थे, जो जम्मू क्षेत्र में तीन या दो के समूह में राजौरी-पुंछ के जंगलों के अंदर घूम रहे हैं। इस आतंकवादी समूह में एलओसी के पार से कई पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं और एलओसी पार सुरंग की संभावना है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों और भारतीय सेना ने इसका जोरदार खंडन किया है।

अमित शाह ने कहा, 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें'पिछले 5 सालों में, पुंछ-राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना और जिहादियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई है और भारतीय पक्ष में हताहतों की संख्या अधिक रही, जिसमें आतंकवादियों को अचानक और तेज गति से होने वाली गतिविधियों का लाभ मिला है। 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने के चलते गृह मंत्री अमित शाह समेत मोदी सरकार ने रियासी हमले को बेहद गंभीरता से लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वयं भारतीय सेना को राजौरी-पुंछ सेक्टर में अपनी कमर कसने के लिए कहने के बावजूद, सेक्टर में कठोर और जंगली इलाकों के कारण आतंकवाद विरोधी अभियानों के परिणाम बहुत कम रहे हैं। 16 कॉर्प सेक्टर में सुरक्षाकर्मियों के बीच इस तरह की घटना की पूर्व सूचना का आभास नहीं हो सका, जिसे उत्तरी कमांड के आर्मी प्रमुख एमवी सुचेंद्रा कुमार ने बताया है। 

टॅग्स :Jammuपाकिस्तानPakistan
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई